scriptInfocus ने बेहद सस्ती कीमत में उतारा कभी हैंग नहीं होने वाला स्मार्टफोन | Infocus Bingo 50 with 3GB RAM launched at Rs 7499 | Patrika News

Infocus ने बेहद सस्ती कीमत में उतारा कभी हैंग नहीं होने वाला स्मार्टफोन

Published: Mar 26, 2016 04:13:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Infocus ने इस फोन को बिंगो 50 नाम से 3 जीबी रैम तथा 5 इंच की स्क्रीन के साथ उतारा है

Infocus bingo 50

Infocus bingo 50

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी InFocus ने बेहद सस्ती कीमत में कभी हैंग नहीं होने वाला हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Infocus Bingo 50 नाम से उतारा है। इस फोन की कीमत 7499 रूपए रखी गई है, जबकि इसमें दिए गए फीचर्स प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर देने वाले हैं। इसके अलावा इस फोन के साथ कई ग्राहकों को फ्री सेल्फी स्टिक दी जा रही है।

ये है खास फीचर्स
इनफोकस बिंगो 50 में 3जीबी रैम और 1.3 गीगाहर्त्ज मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है, इस वजह से इस फोन की हैंग होने जैसी समस्या नही आने वाली। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। जिसका रेजोल्युशन 1280*720 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ओएस पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 64 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है।


बेहतर कैमरे और कनेक्टिविटी
फोटोग्राफी के लिए इनफोकस बिंगो 50 में 8 मेगापिक्सल रीयर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई और ब्लूटूथ है। यह हैंडसेट 2500 एमएएच की बैटरी से लैस है।

यहां मिलेगा
इन फोकस के इस हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर ईकॉमर्स साइट स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

1000 ग्राहकों को फ्री सेल्फी स्टिक
इस फोन के साथ कंपनी की ओर से एक स्पेशल ऑफर भी दिया रहा है जिसके तहत पहले 1000 कस्टमर्स को 1000 रूपए की कीमत वाली रॉक सेल्फी स्टिक बिल्कुल फ्री दी जा रही है। इस फोन को सैंडस्टोन ग्रे और ब्लैक लेदर कलर में उपलब्ध कराया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो