script

जियाओमी की टक्कर में मैजू, उतारा आईफोन6 जैसा स्मार्टफोन

Published: May 19, 2015 08:25:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

चाइनीज कंपनी मैजू ने अपने इस शानदार हेंडसेट के साथ दी है भारतीय फोन मार्केट मे दस्तक

Meizu M1 Note

Meizu M1 Note

नई दिल्ली। भारत में चीन की जियाओमी समेत घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की टक्कर में चीन की ही एक और कंपनी मैजू आ चुकी है। कंपनी ने मैजू एम1 नोट नाम से अपना पहला हेंडसेट जारी किया है। 20 मई बुधवार दोपहर 2 बजे से यह स्मार्टफोन अमेजोन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है। इसकी कीमत का खुलासा बिक्री शुरू होने से ठीक पहले किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह एक बजट स्मार्टफोन है।

Meizu M1 Note के खास फीचर
दिखने में आईफोन 6 जैसे लगने वाले मैजू एम1 नोट काफी आकर्षक स्मार्टफोन है। इसके अलावा फीचर्स के मामले में यह दमदार हेंडसेट है। इसमें 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। बेहतर परफार्मेश के लिए इसमें 1.7 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 16 जीबी/ 32 जीबी मेमोरी दिए गए हैं। कंपनी ने इस हेंडसेट में 13 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 5 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया है।

4जी स्मार्टफोन है
मैजू एम2 नोट 2जी, 3जी तथा 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसके अलावा इसमें वाय-फाय, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रोयूएसबी तथा ब्लूटुथ 4.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। मात्र 145 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन में 3140 एमएएच की बैटरी लगी है। एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करने वाले इस फोन को व्हाइट, ब्लू, येलो, ग्रीन तथा पिंग इन पांच कलर्स की च्वॉयस में उतारा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो