scriptफिलिप्स ने उतारे दो जबरदस्त फोन, 50 दिन चलेगी बैटरी | Philips E310 and E160 mobile phones launched | Patrika News

फिलिप्स ने उतारे दो जबरदस्त फोन, 50 दिन चलेगी बैटरी

Published: Apr 27, 2015 02:47:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

फिलिप्स के इन जबरदस्त बैटरी वाले मोबाइल फोन्स में आए हैं कैमरे और एमपी3 प्लेयर

Philips Mobile pone

Philips Mobile pone

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी फिलिप्स ने बेसिक मोबाइल फोन मार्केट में धमाका करते हुए दो सिम सपोर्ट करने वाले दो नए हेंडसेट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें Philips E310 तथा Philips E160 नाम से उतारा है। इन दोनों ही फोन्स की कीमत क्रमश 3200 रूपए और 1700 रूपए रखी गई है।

फिलिप्स ई310 में क्या खास है
यह सीनीयर सिटीजन्स के लिए एक शानदार फोन है जिसें बड़े आकार के नंबरों वाले बटन दिए गए हैं। ये नंबर आंखों की कमजोर रोशनी वाले लोगों को भी आसानी दिख जाते हैं। इस फोन में 130 एमएएच की बैटरी लगी है जो 25 घंटे का टॉक टाइम और 50 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसके अलावा इस फोन में मैग्नीफायर एसओएस फंक्शन सुरक्षा फीचर तथा पावरफुल फ्लैश लाइट भी दी गई है। फिलिप्स ई310 मोबाइल फोन में 3.0 एमपी कैमरा और एफएम रेडिया भी दिया गया है।

फिलिप्स ई160 के खास फीचर
इस फोन में दी गई बैटरी 8 घंटे का टॉक टाइम और 35 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसके अलावा यह फोन एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटुथ, 0.3 एमपी डिजिटल कैमरा आदि से लैस है। फिलिप्स ई160 मोबाइल फोन में 8 एमबी इंटरनल मेमोरी दी गई है तथा यह 16 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो