scriptबच्चों का हनुमंत बैंक, यहां राशि नहीं जमा होती हैं राम नाम की पर्ची | Hanumant Bank of children, money is not deposited here, slips with name of Ram are not deposited | Patrika News
अजब गजब

बच्चों का हनुमंत बैंक, यहां राशि नहीं जमा होती हैं राम नाम की पर्ची

CG Hanumant Bank: बच्चों के इस धार्मिक प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। बच्चों के पालक व हनुमान मंदिर पहुंचने वाले भक्त हनुमंत बैक संचालन में मदद कर रहे।

धमतरीApr 26, 2024 / 07:08 am

चंदू निर्मलकर

cg news, cg hindi news, chhattisgarh news, chhattisgarh hindi news, raipur news, dhamtari Latest news, Hanumant bank, cg Hanumant Bank
CG Hanumant Bank: धमतरी में हनुमान जयंती के दिन बच्चों ने हनुमंत बैंक का शुभारंभ किया। इस बैंक में सिर्फ राम नाम की पर्ची जमा होगी। इसका संचालन वार्ड के ही ढाई से 10 साल के बच्चे कर रहे। बच्चों के इस धार्मिक प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। बच्चों के पालक व हनुमान मंदिर पहुंचने वाले भक्त हनुमंत बैक संचालन में मदद कर रहे।
शिव चौक धमतरी के ब्रह चबूतरा स्थित पंचमुखी हनुमंत धाम हनुमान मंदिर में बाल हनुमान समिति के बच्चों ने राम नाम जमा करने हनुमंत बैंक खोला है। 2023 से आसपास के बच्चे सप्ताह में दो दिन इस मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ नियमित करते हैं। 23 अप्रैल को एक वर्ष होने के अवसर पर नई पहल के साथ हनुमंत बैंक शुरू किया गया। वर्ष 2025 के हनुमान जन्मोत्सव तक वर्ष भर में 51 लाख राम नाम जमा करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य पूरा होने के बाद समिति के सदस्य अयोध्या के श्रीराम के मंदिर में पहुंचकर 51 लाख राम नाम अर्पित करेंगे।
हनुमंत बैंक में रूपए, पैसे या दान जमा नहीं होंगे। यहां केवल राम नाम जमा लिया जाएगा। बाल हनुमान समिति की सबसे कम आयु की सदस्य अन्वी मिश्रा ढाई वर्ष, अनन्या यादव तीन वर्ष एवं चंचल यादव, अहान बतानी दोनों चार वर्ष ने फीता काटकर बैंक का शुभारंभ किया। छोटे बच्चों ने पेपर में अपनी क्षमता के अनुसार राम नाम लिखकर जमा किया। बैंक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शनिवार को शाम छह से आठ बजे तक राम नाम जमा करने के लिए खुला रहेगा।
101 राम नाम के साथ कोई भी खाता खोलवा सकता है

बाल हनुमान समिति के संजू नागवानी एवं मयंक यादव ने बताया कि किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति 101 बार राम-राम नाम सादे कागज पर लिखकर बैंक में अपना खाता खुलवा सकता है। समिति द्वारा राम नाम लिखने के लिए प्रारूप भी बनवाया गया है, जिसका वितरण 24 अप्रैल को आसपास के मोहल्लों में किया गया। हनुमंत बैंक में पैसा, दान या कोई भी चीज नहीं ली जाती। केवल राम नाम जमा होता है। इस पेपर में खाता खुलवाने वाले का नाम, पता एवं मोबाईल नंबर लिखना अनिवार्य है।

Home / Ajab Gajab / बच्चों का हनुमंत बैंक, यहां राशि नहीं जमा होती हैं राम नाम की पर्ची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो