scriptइंडिया डांस फेस्टिवल में दिखा जलवा | India Dance Festival Hindi News | Patrika News

इंडिया डांस फेस्टिवल में दिखा जलवा

locationअलीगढ़Published: Apr 17, 2018 01:12:33 pm

कोरियोग्राफर वैभव गुगे भी थिरके ग्राण्ड फिनाले में।

India Dance Festival

India Dance Festival

अलीगढ़। एक मंच पर जब एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक दमदार प्रस्तुतियों को देखा तो विख्यात रियलिटी शो के कोरियो ग्राफर वैभव गुगे भी झूमे बिना नहीं रह सके। मौका था शिवाय डांस स्टूडियो द्वारा आयोजित इंडिया डांस फेस्टिवल के ग्राण्ड फिनाले का।
हुआ शुभारम्भ
स्थानीय धर्मपुर कोर्टयार्ड में आयोजित इंडिया डांस फेस्टिवल का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ मुख्यअतिथि पद्म भूषण डॉ. गोपालदास नीरज, सांसद सतीश गौतम, एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा व आरती मित्तल ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मानव महाजन, पंकज धीरज, विक्रांत गर्ग, विन्सैट जोइल आदि ने विजेताओं को सम्मानित किया। आयोजक शिवाय डांस स्टूडियो के माही सिंह, संध्या सिंह, विवेक शर्मा आदि ने पद्म भूषण डॉ. गोपालदास नीरज को चांदी का मुकट पहानकर सम्मानित भी किया। जिसे नीरज जी ने आभार प्रकट कर अभूतपूर्व बताया। आयोजकगणों द्वारा सहयोगियों का इस दौरान मंच पर सम्मान भी किया गया।

जमकर मचा धमाल
टीवी रियलिटी शो सुपर डांसर, डीआईडी, झलक दिखला जा, नच बलिये आदि में कोरियोग्राफी से विख्यात व फिल्म एबीसीडी-2 के कलाकार वैभव गुगे ने एक ओर जहां मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई, वहीं प्रतिभागी बच्चों की दमदार प्रस्तुतियों पर उनके साथ स्वयं भी नृत्य कर उत्साहवर्धन किया।

ये रहे विनर
ग्राण्ड फिनाले में जूनियर वर्ग में करन बघेल प्रथम, गनिका गुप्ता द्वितीय, मान्या वाष्र्णेय तृतीय तथा सीनियर वर्ग में छोटू कुशवाह प्रथम, हिमांशू सैनी द्वितीय तथा साक्षी सैनी तृतीय रूप से विजेता रहे। ग्रुप डांस में केपीडी ग्रुप प्रथम, बीएचडीए ग्रुप द्वितीय रहे तथा युगल नृत्य में आरिफ एवं अवन्तिका विजेता रहे। जिन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विशेष रूप से सिने चाइल्ड आर्टिस्ट हिमाद्री धीरज मौजूद रहीं, जिन्होंने अलीगढ़ कल्चरल क्लब की ओर से बाॅलीवुड कोरियोग्राफर वैभव गुगे का बुगे देकर अतिथियों के साथ स्वागत किया। जबकि विकल शर्मा, दीपक कश्यप, राॅबिन शर्मा, हिमांशू, वरून ठाकुर, आकाश, अनिल वर्मा, पवन आदि ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो