script

बारिश में गिरा मकान, मलबे में एक ही परिवार के तीन लोग दबे, देखें वीडियो

locationफिरोजाबादPublished: Sep 07, 2018 04:22:25 pm

— थाना नारखी क्षेत्र के गांव आतीपुर का मामला, ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाले गए परिवारीजन।

Makan

Makan

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में बारिश अब आफत बनती जा रही है। बारिश के चलते आए दिन मकान धराशाही हो रहे हैं। अब ताजा मामला थाना नारखी क्षेत्र के आतीपुर का है। जहां बारिश के चलते एक मकान धराशाही हो गया। मलबे में एक ही परिवार के तीन लोग दब गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें—

वीडियोः सुहागनगरी में खुले मैनहाॅल ने ले ली बच्चे की जान, मां के साथ शादी में शामिल होने आया था

नारखी क्षेत्र का है मामला
मामला थाना नारखी क्षेत्र के गांव आतीपुर का है। जहां गांव के ही रसूल खान पुत्र सुबान सिंह परिवार समेत रहते हैं। क्षेत्र में विगत कई दिनों से हो रही बरसात के कारण उनका मकान भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे में रसूल खान पुत्र सुबान सिंह, परवीन बेगम पत्नी रसूल खान और
इरफान खान पुत्र रसूल खान मलबे में दब गए।
यह भी पढ़ें—

SC/ST Act: दुकानें बंद और जुबां पर मोदी सरकार के विरोध में व्यापारियों में कुछ इस तरह दिखी नाराजगी, देखें वीडियो

ग्रामीणों की मदद से निकाले गए बाहर
मकान गिरने की आवाज सुनकर आस—पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मलबे में दबे पति—पत्नी और बच्चे को मलबे से बाहर निकाला गया। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे को हटाया। आए दिन कहीं न कहीं बारिश के चलते मकान धराशाही हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें—

SC/ST Act: भारत बंद को लेकर पुलिस महकमे में मच गई खलबली, एसएसपी ने उठाया ये कदम

कुछ दिनों पहले भी गिरे थे मकान
कुछ दिनों पहले भी थाना नगला सिंघी क्षेत्र में दर्जनों मकान धराशाही हो गए थे। जिसमें कई मकान गिर गए। इनमें कई लोगों को चोट भी आई थी। बारिश में मकान गिरने से लोगों के रहने को छत भी नसीब नहीं हो पा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो