scriptकमलेश तिवारी ने कहा था ऐसा कि पूर्व की सपा सरकार को उठाना पड़ा था यह कदम | Akhilesh Yadav big move when Kamlesh Tiwari controversial lines | Patrika News

कमलेश तिवारी ने कहा था ऐसा कि पूर्व की सपा सरकार को उठाना पड़ा था यह कदम

locationलखनऊPublished: Oct 18, 2019 08:54:26 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या ने राजधानी ही नहीं, प्रदेश भर में हड़कंप मचा दिया है।

Kamlesh Akhilesh

Kamlesh Akhilesh

लखनऊ. हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या ने राजधानी ही नहीं, प्रदेश भर में हड़कंप मचा दिया है। सियासी गलियारों से भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जिस तरह से कमलेश तिवारी की गला रेतकर व गोली मारकर हत्या की गई है उसने कई सवाल भी खड़े किए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कमलेश के पुराने बयान भी वायरल हो रहे थे, जिनमें कुछ आपत्तिजनक थ और जिनके लिए उनपर कार्रवाई का ऐलान भी हुआ था। सपा सरकार में भी कुछ ऐसा ही हुआ था।
ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्या: मिठाई के डब्बे का सच आया सामने, समर्थक उतरे सड़क पर, मामले में ISIS से जुड़ी बात भी आई सामने

यह था मामला-

मामला साल 2015 का है और प्रदेश में सपा की सरकार थी। दिसंबर के माह उस वक्त यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर रहे आजम खां ने आरएसएस को मेंबर्स को होमोसेक्सुअल कहा था, जिसके जवाब में कमलेश तिवारी ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। इसे लेकर यूपी में माहौल बिगड़ रहा था, जिसे देख मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने कमलेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश गे दिया था।
ये भी पढ़ें- पक्ष में आया फैसला, तब भी राम मंदिर बनने में लग जाएंगे तीन साल, इतने करोड़ की आएगी लागत

कमलेश की हत्या पर सपा का आया बयान-

सपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज स्थिति यह है कि प्रदेश में कानून का राज नहीं है हर तरफ अराजकता व्याप्त है। राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या हो रही है। पुलिस मुख्यमंत्री जी के ठोको निर्देश का पालन करते हुए निर्दोषों को ठोक रही है। जनता को मौका मिलता है तो वह पुलिस को ठोक देती है। लोग दहशत में जी रहे हैं। यह है ठोंको का डरावना चेहरा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो