scriptयूपी को मिलेंगे तीन और मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी | Three new medical college to UP after centre approves | Patrika News

यूपी को मिलेंगे तीन और मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी

locationलखनऊPublished: Sep 28, 2019 09:21:31 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

उत्तर प्रदेश को तीन और मेडिकल कॉलेज मिलेंगे। 26 सितंबर को दिल्ली में केंद्र सरकार की हुई बैठक में बिजनौर, कौशाम्बी, कानपुर देहात में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को हरी झंडी दे दी है।

yogi.jpg

Yogi

लखनऊ. उत्तर प्रदेश को तीन और मेडिकल कॉलेज मिलेंगे। 26 सितंबर को दिल्ली में केंद्र सरकार की हुई बैठक में बिजनौर, कौशाम्बी, कानपुर देहात में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। देश भर में 31 मेडिकल कॉलेज को लाने के प्रयास में केंद्र सरकार की बैठक हुई जिसमें इसको लेकर फैसला लिया गया। आपको बता दें कि केंद्र से तालमेल बनाते हुए केंद्र सहायतित परियोजना के तहत राज्य सरकार ने 15 और मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ये कॉलेज बिजनौर, कौशाम्बी, कानपुर देहात के अलावा, अमेठी, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, गोंडा, हमीरपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सुलतानपुर और महोबा में बनाए जाने हैं।
ये भी पढ़ें- हमीरपुर उपचुनावः ईवीएम में हुई धांधली, इस पार्टी के अध्यक्ष ने किया दावा

बीते सोमवार को सीएम योगी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में साल 2020 तक 15 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने की योजना पर विचार पेश किए थे उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार के शासनकाल में एक दर्जन से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज और दो एम्स का निर्माण कार्य आगे बढ़ा है। साथ ही इनके निर्माण की योजना पर विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- हमीरपुर सीट पर उपचुनाव जीतकर भाजपा ने तोड़ा यह सिलसिला

जिलाधिकारी दे चुके हैं भूमि क्लीयरेंस-

चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ.केके गुप्ता ने इस पर कहा था कि इन सभी जगहों पर जिला अस्पतालों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जबकि इनमें से बिजनौर, चंदौली, गोंडा, कानपुर देहात, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी व सुलतानपुर सहित आठ मेडिकल कॉलेजों के लिए यहां के जिलाधिकारियों ने भूमि का क्लीयरेंस भी दे दिया है। केंद्र की योजना के तहत मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 60 फीसद खर्च केंद्र सरकार और 40 फीसद खर्च राज्य सरकार करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो