scriptHealth is Wealth: सावधान! आलू, चिकन और चावल को दोबारा गर्म करके खाया तो हो सकती हैं येे जानलेवा बीमारियां | egg chicken rice should be not eaten reheat | Patrika News

Health is Wealth: सावधान! आलू, चिकन और चावल को दोबारा गर्म करके खाया तो हो सकती हैं येे जानलेवा बीमारियां

locationनोएडाPublished: Sep 23, 2019 10:38:49 am

Submitted by:

virendra sharma

Hightligts
. बचा होने की वजह से घरों में सब्जी को दोबारा इस्तेमाल कर लेते हैं. डॉक्टरों की सलाह कभी दोबारा गर्म करके ये सब्जी नहीं खानी चाहिए. गर्म करने से पोष्टिक तत्व नष्ट होते हैं
 

नोएडा. आलू, चावल, चिकन और अंडे जैसी खाने की चीजें सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। इन खाने से विटामिन और प्रोटिन की कमी पूरी होती है। ये प्रोटिन व विटामिन के अच्छे स्त्रोत माने जाते है। लेकिन इन चीजों को ताजा की खाएं तो बेहतर है। दरअसल, यह दोबारा गर्म करने से शरीर को नुकसान देते है। ग्रेटर नोएडा के अल्फा—2 के रहने वाले डॉ. अविनाश अरोरा बताते है कि इन्हें दोबरा गर्म खाने से कैंसर जैसी बीमारी होने तक का खतरा रहता है।
पालक

पालक में विटामिन्स की कमी नहीं होती है। यह विटामिन A, B, C, लोहा, कैल्शियम, फोलिक अम्ल, अमीनो आदि का अच्छा स्त्रोत होता हैै। लेकिन यह बहुत ही गुणकारी होता है। लेकिन दोबारा गर्म करने से पालक के गुणकारी तत्व नष्ट हो जाते है और यह शरीर को नुकसान देता है। इससे कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा होने की आंशका रहती है।
मशरूम

मशरूम खाने से आमतौर पर विटामिन व मिनरल्स जैसे फास्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, मैग्नीशियम, थाइमिन, सोडियम, विटामिन डी, प्रोटीन, आयरन आदि पाए जाते हैं। अगर इसे दोबारा गर्म करके खाते है तो यह पाचन तंत्र पर बुरा असर करता है। दरअसल गर्म करने से मशरूम का प्रोटीन खत्म हो जाता है।
चावल

चावल खाने के कई फायदे है। यह पाचन तंत्र को मजबूत रखता है। साथ ही कब्ज की समस्या चावल खाने से कम होती है। यह ऊर्जा का स्त्रोत और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है। मोटापे को पास नहीं भटकने देता है। लेकिन, इसके खाने में सावधानी बरतने की जरुरत हैं। इसे दोबारा गर्म करके खाने से फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो सकते है।
अंडा

शरीर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अंडे को अच्छा स्त्रोत माना जाता है। इसमें विटामिन A, B, B 12, विटामिन D, और विटामिन E भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह फॉलेट के साथ साथ कई खनिज लवणों का भी अच्छा स्त्रोत होता है। उबले हुए या फिर पके हुए अंडे को दोबारा गर्म खाने से शरीर को नुकसान होता है।
आलू

आलू में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाईड्रेट के अलावा खनिज लवण अधिक मात्रा में पाये जाते है। इसमें प्रोटीन अमीनो एसिड बनता है और यह शरीर के लिए 21 अमीनो एसिड की जरुरत होती है। मिथियोनिन व लाइसिन जैसे अमिनो एसिड कम मात्रा में मिलते है। आलू को बार—बार गर्म नहीं करना चाहिए। इसमें बैक्टीरिया उत्पन होते है।
चिकन

चिकन में ट्राइप्टोफन और विटामिन B5 जैसे तत्व तनाव से राहत देते है। फास्फोरस और कैल्शियम मात्रा अधिक होने की वजह से यह हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसमें विटामिन B6 की अधिक मात्रा होने की वजह से दिल को मजबूत रखता है। यह कोलोरेक्टरल कैंसर का खतरा कम करता है। लेकिन चिकन को भी दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए। यह पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो