scriptSBI के 1 जुलाई से बदल रहे नियम, जरुर जान लीजिए | sbi changes interest rate on home loan | Patrika News

SBI के 1 जुलाई से बदल रहे नियम, जरुर जान लीजिए

locationनोएडाPublished: Jun 09, 2019 04:21:16 pm

Submitted by:

virendra sharma

खबर की खास बातें:—
-एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दरों को रेपो रेट से जोड़ने का किया ऐलान
-इसका असर करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा
-रेपो रेट बढ़ता है तो प्रॉपर्टी खरीदनी महंगी हो जाएगी
 

SBI

SBI के 1 जुलाई से बदल रहे नियम, जरुर जान लीजिए

नोएडा. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए खबर महत्वपूर्ण है। भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को होम लोन की ब्याज दरों को रेपो रेट से जोड़ने का ऐलान किया है। ब्याज दरों में रेपो रेट एक जुलाई से जोड़ा जाना है। बदलाव होने का असर भारतीय स्टेट बैंक के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा।
HOME
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एक जुलाई से रेपो रेट से जोड़कर होम लोन दिया जाएगा। देखा जाए तो जुलाई माह से भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन पर ब्याज दर पूरी तरह रेपो रेट पर आधारित होंगे। अगर रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया रेपो रेट में बदलाव करेगा तो बैंक होम लोन की ब्‍याज दर उसी के आधार पर तय करेगा।
आरबीआई के रेपो रेट में वर्तमान समय में एसबीआई अपने हिसाब से होम लोन पर ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी व कटौती करता है। बता दें कि पिछले गुरुवार को आरबीआई ने रेपो रेट में तीसरी बार कटौती की थी। रेपो रेट में 0.25 फीसदी कम कर उसे 5.75 पर पहुंचा दिया है। वहीं, बैंक से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि अगर रेपो बढ़ता है तो सीधा असर ग्राहकों पर होगा। होम लोन के अलावा वाहन लोन भी महंगा हो जाएगा।
SBI
ग्राहकों पर होगा असर

आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में बदलाव किया जाता है तो इसका असर तुरंत होम लोन पर पड़ेगा। केंद्रीय बैंक की तरफ से अगर रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई तो एसबीआई भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा। वहीं, अगर रेपो रेट में कटौती की गई तो सीधेतौर पर फायदा भी मिलेगा। इसका असर करीब 42 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा।
क्या होती है रेपो रेट

रेपो रेट पर आरबीआई (रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया) बैंकों को कर्ज देता है। बैंक इस कर्ज से ग्राहकों को कर्ज देते हैं। रेपो रेट कम होने से मतलब है कि बैंक से मिलने वाले कई तरह के कर्ज सस्ते हो जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो