71 Years 71 Stories

नोटबंदी : गड़बड़ी करने वाले 156 अधिकारियों पर गिरी गाज, मोदी सरकार ने किया निलंबित

बैंक अपनी नियमावली के अनुसार अपने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करता है। तो वहीं नोटबंदी के दौरान गड़बड़ी करने के मामले में निजी क्षेत्र के बैंकों के 11 अधिकारी निलम्बित हुए हैं।

मेरठFeb 03, 2017 / 04:20 pm

पुनीत कुमार

pm modi

नोटबंदी के दौरान जिन बैंक अधिकारियों ने गड़बड़ी की हैं, अब उनपर सरकार ने सख्त कार्यवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया है। 
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी के दौरान कई बैंक अधिकारी अनियमितता में शामिल रहे हैं और इस अपराध में शामिल रहे सरकारी बैंकों के 156 तथा निजी बैंकों के 11 अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है। 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में एक तारांकित प्रश्न के जवाब में कहा कि नोटबंदी के दौरान सरकारी तथा निजी बैंकों के कई अधिकारी अनयिमितता में संलिप्त रहे हैं। सरकार को मिली सूचना के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 156 अधिकारियों को निलम्बित करके 41 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
नोटबंदी के दौरान गड़बड़ी करने के मामले में निजी क्षेत्र के बैंकों के 11 अधिकारी निलम्बित हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान हुए आपराधिक मामले भी हुए हैं और ऐसे 26 मामलों में पुलिस तथा केंद्रीय जांच ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई गई है। 
साथ ही उनका कहना था कि बैंक अधिकारियों के खिलाफ अनियमितता को लेकर गड़बड़ी की गंभीरता के आधार पर ममाले चलाए जाते हैं और बैंक अपनी नियमावली के अनुसार अपने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करता है।

Home / 71 Years 71 Stories / नोटबंदी : गड़बड़ी करने वाले 156 अधिकारियों पर गिरी गाज, मोदी सरकार ने किया निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.