उदयपुर

20 लाख की अवैध शराब पकड़ी, ड्राइवर फरार

आबकारी विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात जा रही हरीयाणा निर्मित शराब से भरी ट्रक नाकाबंदी कर पकड़ी। मिनी ट्रक में 20  लाख की शराब बरामद हुई लेकिन अंधरो होने के कारण ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हाइपर थरमिया का प्रकोप, एक बेड पर दो मासूंम  आबकारी अधीक्षक दिव्या मित्तल ने […]

उदयपुरMay 26, 2016 / 04:00 pm

madhulika singh

avaidh sharab

आबकारी विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात जा रही हरीयाणा निर्मित शराब से भरी ट्रक नाकाबंदी कर पकड़ी। मिनी ट्रक में 20 लाख की शराब बरामद हुई लेकिन अंधरो होने के कारण ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
हाइपर थरमिया का प्रकोप, एक बेड पर दो मासूंम

 आबकारी अधीक्षक दिव्या मित्तल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक हरियाणा से अरूणाचल निर्मित अवैध शराब गुजरात ले जाई जा रही है। 
सूचना पर खेरवाड़ा में नाकाबंदी कर बताए गए नम्बरों के आधार पर ट्रक को रूकवाया गया। लेकिन ड्राइवर नाकाबंदी तोड़ भाग गया, पुलिस ने पीछाकर पकड़ा। ट्रक की तलाशी लेने पर 337 पेटी शराब भरी हुई थी जिसकी बाजार कीमत 20 लाख बताई गई और ट्रक के नम्बर प्लेट फर्जी लगा रखी थी। 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.