राजसमंद

3 की क्षमता, सवार 14

तीन सवारी बिठाने की क्षमता के ऑटो में जबरन 14 सवारियों को बिठाया जा रहा है, मगर न तो ऑटो चालक

राजसमंदFeb 17, 2016 / 11:56 pm

मुकेश शर्मा

rajsamand

राजसमंद।तीन सवारी बिठाने की क्षमता के ऑटो में जबरन 14 सवारियों को बिठाया जा रहा है, मगर न तो ऑटो चालक को उनकी जान की परवाह है और न ही पुलिस व परिवहन महकमे की सख्ती का डर। यातायात व थाना पुलिस दो दिन से शहर-देहात में वाहनों की सघन जांच कर रही है, मगर ऑटो चालकों की मनमानी इतनी कि हर ऑटो में क्षमता से से से तिगुना अधिक सवारियां ढो रहे हैं। जोखिमभरा सफर होने के बावजूद न तो उसमें बैठने वाले यात्री खुद की सुरक्षा की परवाह कर रहे हैं और न ही पैसो के खातिर उन ऑटो चालकों की कहीं जोखिम दिख रहा है।


एसपी डॉ. विष्णुकांत के निर्देश पर राजसमंद, नाथद्वारा शहर के साथ जिलेभर में वाहनों की सघन जांच की गई। भीम, देवगढ़, दिवेर, चारभुजा, केलवाड़ा, आमेट, रेलमगरा, कुंवारिया, कांकरोली, राजनगर, नाथद्वारा, खमनोर व देलवाड़ा थाना पुलिस द्वारा बस व ऑटो की सघन जांच की गई। एक ही दिन में जिलेभर में पुलिस ने 28 4 चालान बनाए, जिसमें क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने सहित अन्य यातायात व परिवहन नियमों की अवहेलना पाई गई। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद कोई ऑटो चालक गंभीरता से नहीं ले रहा है, जिसका खमियाजा आमजन को दुर्घटनाग्रस्त होकर भुगतना पड़ सकता है। मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनने पर 95 दुपहिया वाहन चालकों के भी चालान बनाए गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.