71 Years 71 Stories

रिपोर्ट में खुलासाः भारत में रहते हैं सबसे ज्यादा रिश्वतखोर, 69% लोग देते हैं घूस

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए देश में हर 10 लोगों में से सात व्यक्तियों को भ्रष्टाचार का रास्ता चुनना पड़ता है।

Mar 07, 2017 / 08:07 pm

balram singh

Pay Bribes

कालेधन व भ्रष्टाचार को लेकर भारत सरकार भले ही कितनी भी सख्त हो पर अब जो रिपोर्ट आ रही है वह निराश करने वाली ही है। भ्रष्टाचार पर निगाह रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में सबसे ज्यादा रिश्वतखोर रहते हैं।
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की हाल ही जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया पेसेफिक के 16 देशों में उच्चतम रिश्वत दर भारत में है। सर्वे में शामिल 69 फीसदी भारतीयों ने माना कि उन्हें घूस देनी पड़ी है, जबकि वियतनाम के 65 फीसदी, पाकिस्तान के 40 फीसदी और चीन के 26 फीसदी लोगों ने रिश्वत देने की बात कबूली।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए देश में हर 10 लोगों में से सात व्यक्तियों को भ्रष्टाचार का रास्ता चुनना पड़ता है।

रिपोर्ट के मुताबिक एशिया प्रशांत के 16 देशों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भारत व सबसे कम भ्रष्टाचार जापान में है। सर्वे में जापान में सिर्फ 0.2 फीसदी लोगों ने रिश्वत देने की बात कही है, जबकि भारत में सबसे ज्यादा 40 फीसदी लोगों ने माना है कि उन्हें अपना काम कराने के लिए रिश्वत देना पड़ी।
इस सर्वे में एशिया प्रशांत क्षेत्र की करीब 90 करोड़ की आबादी वाले 16 देशों के 20 हजार से अधिक लोगों ने माना कि उन्हें पिछले एक साल में कम से कम एक बार तो रिश्वत देनी ही पड़ी। सर्वे में सरकारी कर्मचारियों में पुलिसकर्मी सबसे अधिक भ्रष्ट पाए गए। सर्वेक्षण में 85 प्रतिशत ने माना कि पुलिस भ्रष्ट है। धार्मिक नेताओं के मामले में यह प्रतिशत 71 रहा ।

Home / 71 Years 71 Stories / रिपोर्ट में खुलासाः भारत में रहते हैं सबसे ज्यादा रिश्वतखोर, 69% लोग देते हैं घूस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.