71 Years 71 Stories

500 और 1000 के नोट बंद होने के पीछे ये है बाबा रामदेव का कनेक्शन! आपके लिए जानना बहुत जरूरी है

बाबा रामदेव ने कहा था कि कालेधन पर पीएम को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। मोदी सरकार ने कालेधन पर कुछ कार्रवाई तो की है, लेकिन परिणाम उस स्‍तर पर सामने नहीं आ रहे हैं, जितनी लोगों को उम्‍मीद थी।

राजगढ़Nov 08, 2016 / 10:18 pm

balram singh

Baba Ramdev

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 रुपए के नोट प्रचलन में नहीं रहने की घोषणा से देश में लोगों को आश्चर्य हो रहा है। पीएम का कहना है कि इससे भ्रष्टाचार, काले धन और सीमा पार से होने वाली नकली नोटों की तस्करी पर लगाम लगेगी। 
ध्यान से अगर पुरानी खबरों को देखा जाए तो पीएम के इस निर्णय के पीछे योग गुरु रामदेव का हाथ माना जा रहा है। गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव कालेधन पर लगाम लगाने के लिए काफी समय से ऐसी किसी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आखिरकार उनकी मांग के अनुसार ही कालेधन पर रोक लगाने का ये शानदार तरीका अपनाया गया।
आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि भ्रष्‍टाचार पर लगाम एक दो दिन में नहीं लग सकती, इसके लिए लड़ाई काफी लंबी है। इसके लिए आम लोगों को भी सरकार के फैसलों का समर्थन करना होगा, ताकि देश के विकास में काला धन बाधा न बने।
बाबा रामदेव ने कहा था कि कालेधन पर पीएम को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। मोदी सरकार ने कालेधन पर कुछ कार्रवाई तो की है, लेकिन परिणाम उस स्‍तर पर सामने नहीं आ रहे हैं, जितनी लोगों को उम्‍मीद थी।
उन्‍होंने कहा था कि भ्रष्‍टाचार से तंग आ चुकी जनता बड़ी उम्‍मीदों के साथ मोदी सरकार से जुड़ी है। इसलिए सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उन्‍हें पूरा करने की दिशा में और आगे आने की कोशिश करनी चाहिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से देश में 500 और 1 हजार रुपए के नोट बंद करने का एलान किया। अब इन नोटों की कोई कानूनी वैधता नहीं होगी। जनता पुराने नोटों को 11 नवंबर से 30 दिसंबर तक इन्हें बैंकों व डाकघरों में बदलवा सकेगी।

Home / 71 Years 71 Stories / 500 और 1000 के नोट बंद होने के पीछे ये है बाबा रामदेव का कनेक्शन! आपके लिए जानना बहुत जरूरी है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.