71 Years 71 Stories

बिहार टॉपर्स स्कैम: फायर हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी, कहा- अपने गिरेबान में झांक के देखें CM

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को बिहार के बारे में कोई बयान देने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बता दें कि झारखंड के सीएम ने बिहार में पैसे लेकर डिग्री बांटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद तेजस्वी की ओर प्रतिक्रिया दी गई।

Jun 27, 2016 / 11:09 pm

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को बिहार के बारे में कोई बयान देने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बता दें कि झारखंड के सीएम ने बिहार में पैसे लेकर डिग्री बांटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद तेजस्वी की ओर प्रतिक्रिया दी गई।
पहले अपने गिरेबान में देखें

तेजस्वी यादव ने सोमवार को ईस्टन जोनल काउंसिल की बैठक में भाग लेने के पहले संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार के छात्र शराब की पढ़ाई नहीं पढ़ना चाहते है । उन्होंने कहा कि दास को बिहार के सम्बन्ध में बयान देने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिये लेकिन वह घमंड में बोले जा रहे है । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर बिहार में तीन बार चुनाव जीता गया है जबकि झारखंड का चुनाव दास के चेहरे पर नहीं बल्कि भाजपा के नाम पर जीता गया । उन्होंने कहा कि बिहार में पिछला चुनाव भी नीतीश कुमार के चेहरे पर जीता गया था। 
आदिवासी और दलित विरोधी है झारखंड सरकार 

यादव ने कहा कि झारखंड की सरकार आदिवासी और दलित विरोधी है । उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन बिहार के सीमावर्ती इलाके झारखंड में अब भी खुलेआम शराब बिक रही है । इस पर झारखंड सरकार को सख्ती करनी चाहिए।
पैसे लेकर बिहार में बांटी जा रही है डिग्री

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विद्यार्थी को पास कराने से लेकर टॉपर बनाने तक की कीमत तय कर दी गयी है। पैसे लेकर डिग्री बांटी जा रही है। बिहार में प्रतिभाओं का अपमान हो रहा है। ऐसे में मेधावी विद्यार्थी झारखंड आयें। झारखंड इस देश का पावर है. यही वजह है कि देश के हर कोने से लोग यहां आना चाह रहे हैं।

Home / 71 Years 71 Stories / बिहार टॉपर्स स्कैम: फायर हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी, कहा- अपने गिरेबान में झांक के देखें CM

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.