71 Years 71 Stories

CBI ने सेना में चल रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट का किया भंडाफोड़, ले. कर्नल और एक बिचौलिया गिरफ्तार

सीबीआई की जांच में पता चला है कि पुरषोत्तम सेना के उन अधिकारियों से संपर्क करता था जिनका ट्रांसफर हो जाया करता था। फिर वह उन्हें मनचाही पोस्टिंग का लालच देता था।

Jun 03, 2017 / 02:21 pm

पुनीत कुमार

CBI

सीबीआई ने सेना के दो अधिकारियों पर केस दर्ज किया है। दोनों अधिकारियों पर ट्रांसफर और पोस्टिंग रैकेट चलाने का आरोप लगा है। एजेंसी द्वारा लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथन, सेना अधिकारी पुरषोत्तम, गौरव कोहली समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 
सीबीआई की जांच में पता चला है कि पुरषोत्तम सेना के उन अधिकारियों से संपर्क करता था जिनका ट्रांसफर हो जाया करता था। फिर वह उन्हें मनचाही पोस्टिंग का लालच देता था। इसके बाद गौरव कोहली का काम शुरु होता था। उसने आर्मी के आला अधिकारियों के बीच मजबूत पकड़ बना रखी थी। इस पूरे रैकेट में लेफ्टिनेंट कर्नल रंगनाथन की भूमिका केंद्र में है। 
सीबीआई फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इनका रैकेट कितने बड़े पैमाने पर फैला हुआ था और किन-किन लोगों से रुपए लेकर इन्होंने ट्रांसफर और पोस्टिंग का काम करवाया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने सेना मुख्यालय में चल रहे बड़े तबदला रैकेट का उजागर किया था। जहां कई वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्ता की आशंका जताई जा रही है। 

Home / 71 Years 71 Stories / CBI ने सेना में चल रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट का किया भंडाफोड़, ले. कर्नल और एक बिचौलिया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.