71 Years 71 Stories

मोदी की डिग्रियों की जानकारी दें डीयू, गुजरात यूनिवर्सिटी: CIC

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय और गुजरात विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के संबंध में सारी सूचनाएं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपलब्ध कराई जाएं।

Apr 30, 2016 / 07:43 am

Narendra Modi

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय और गुजरात विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के संबंध में सारी सूचनाएं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपलब्ध कराई जाएं। 
केजरीवाल ने ट्रांसपैरेंसी पैनल के कामकाज की आलोचना की थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘हम सीआईसी के इस फ़ैसले का स्वागत करते हैं। अब सारे संशय दूर हो जाएंगे।’

गुरुवार को केजरीवाल ने केंद्रीय सूचना आयुक्त से कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करें। केजरीवाल ने इसे लेकर केंद्रीय सूचना आयुक्त को एक पत्र भी लिखा था और यह पत्र अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। 
मोदी ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी के उम्मीदवार के बतौर जो हलफ़नामा दाख़िल किया था, उसमें जानकारी दी थी कि उन्होंने साल 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटीसे ‘मास्टर ऑफ़ आर्ट्स’ की डिग्री ली है। उससे पहले साल 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनवर्सिटी से ‘बैचलर ऑफ़ आर्ट्स’ की डिग्री हासिल की थी।

Home / 71 Years 71 Stories / मोदी की डिग्रियों की जानकारी दें डीयू, गुजरात यूनिवर्सिटी: CIC

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.