बारां

काल बने बिजली के झूलते तार, रात भर जलता रहा किशोर

खेत में लटक रहे बिजली के तार से चिपक कर किशोर की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि किशोर रात भर तार से चिपक कर छटपटाते हुए मर गया, लेकिन लोगों को हादसे की जानकारी बुधवार सुबह को हुई। आक्रोशित परिजनों ने विद्युत विभाग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

बारांMay 17, 2017 / 10:50 pm

​Vineet singh

death due to a current

गांव को रोशन करने के लिए खिंचे थे बिजली के तार… लेकिन लापरवाही के बोझ ने उन्हें जमीन तक लटका दिया… रोज फसलें जल रहीं थी…लोग ‘करंट’ को कसने की गुहार लगा रहे थे… लेकिन दफ्तरों में पड़ी अर्जियों की किसी ने धूल झाड़ना तक जरूरी नहीं समझा…मौत बनकर खेतों में लटक रहे इन तारों से चिपक कर ‘प्रेम’ रात भर जलता रहा… शायद इस उम्मीद में कि कोई तो आए इन्हें कसने, ताकि उसे मरने से बचाया जा सके।
गर्मी की शुरुआत होते ही ग्रामीण इलाकों में बिजली के तार टूटकर खेतों में गिरने लगे थे। किसानों की साल भर की मेहनत आए दिन जलकर खाक होने लगी, लेकिन बिजली विभाग ने कभी बिजली के तारों को कसने की मुहिम नहीं चलाई और उन्हें लटकने के लिए ही छोड़ दिया। मंगलवार की रात लापरवाही के इन्ही तार में फंस गया बारां जिले के माली गांव का 12 वर्षीय किशोर प्रेम प्रकाश। प्रेम गांव के ही एक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। अंधेरे के कारण खेतों में लटके बिजली के तार उसे दिखाई नहीं पड़े और चिपक गया।
यह भी पढ़ें
महिला कांग्रेस शहर कार्यकारिणी भंग, रचना निलंबित


प्रेम का शव रात भर बिजली के तारों से चिपक कर जलता रहा। इसके बाद भी तार नहीं टूटे और विजली सप्लाई चालू रही। जिसके चलते खेत में खड़ी घास तक जल गई। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए खेतों की ओर गए तब उन्हें प्रेम प्रकाश का जला हुआ शरीर दिखाई पड़ा। जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें
जब कलक्टर पहुंचे अन्नपूर्णा रसोई पर खाना खाने…


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बारां लाया गया। जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। प्रेम प्रकाश के पिता मुकेश माली ने विद्युत विभाग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने बताया कि खेत से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन के तार कई दिनों से झूल रहे थे। उन्हें कसने के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन बिजली विभाग के किसी अफसर या कर्मचारी ने उनकी एक नहीं सुनी। जिसका नतीजा यह हुआ कि गांव को रोशन करने के लिए आई इस लाइन ने मुकेश के घर का चिराग बुझा दिया।

Home / Baran / काल बने बिजली के झूलते तार, रात भर जलता रहा किशोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.