scriptलखारा ने मेघवाल पर लगाया पैसे देकर पद दिलवाने का आरोप | district council member lakhara put serious allegations on meghwal | Patrika News
जयपुर

लखारा ने मेघवाल पर लगाया पैसे देकर पद दिलवाने का आरोप

जिला परिषद में प्रमुख द्वारा दलित होने पर कलक्टर की उपेक्षा वाला मामला अभी तक थमा भी नहीं था और मेवाड़ में एक जिला परिषद सदस्य ने भाजपा के नेताओं पर पैसे लेकर पद दिलवाने के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी।

जयपुरJan 13, 2016 / 06:01 pm

madhulika singh

 जिला परिषद में प्रमुख द्वारा दलित होने पर कलक्टर की उपेक्षा वाला मामला अभी तक थमा भी नहीं था और मेवाड़ में एक जिला परिषद सदस्य ने भाजपा के नेताओं पर पैसे लेकर पद दिलवाने के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। 

जिला परिषद सदस्य कैलाश लखारा ने शंकरलाल मेघवाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बुधवार को लखारा ने एक बयान में कहा कि जिला परिषद से चुनावों के दौरान पार्टी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शंकरलाल द्वारा उनसे संपर्क किया गया था।

 जिला प्रमुख के लिए वोट उनको देने के एवज में 5 लाख रुपए नकद देने की पेशकश की गई थी। इसके अलावा भी लखारा के माध्यम से वार्ड नम्बर 8 से जिला परिषद सदस्य भैरूलाल वडेरा व वार्ड नंबर 6 से विजयी सूमा देवी व अन्य को 2-2 लाख रुपए देने का प्रस्ताव भी दिया गया था।

 इसके बारे में लखारा ने देहात जिलाध्यक्ष और गिर्वा प्रधान तख्तसिंह व भंवर सिंह पंवार को सूचना दी थी। परंतु शंकरलाल मेघवाल पर उस समय भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

लखारा ने यह आरोप भी लगाया कि मेघवाल द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर ही लालसिंह झाला के पुत्र से फोन पर बात करवाई गई व 5 लाख रुपाए देने का आश्वास दिलाया गया था। 

मेघवाल द्वारा यह राशि जिला प्रमुख ने चुनाव वाले दिन ही कलेक्ट्रेट के बाहर ही अदा करने का वादा भी किया गया था। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो