जयपुर

चौड़ा रास्ता में प्लास्टिक की थैलियों के गोदाम में आग

शार्ट सर्किट से चौडा रास्ता में प्लास्टिक की थैलियों के गोदाम में आग लगने से दहशत फैल गई; लोग एक बार तो दुकानें बंद कर चले गए; कापफी संख्या में वहां लोग इकटठा हो गए;

जयपुरDec 18, 2016 / 11:59 pm

Ajay Sharma

fire to plastic bags warehouse in chaura rasta

जयपुर. जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित प्लास्टिक के बैग के गोदाम में रविवार रात आग लग गई। आग में प्लास्टिक के जलने से जहरीली गैस फैल गई। जिससे आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों व लोगों का दम घुटने लगा। बाद में मास्क लगाकर आग बुझाने का काम किया गया। चार दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत कर आग को काबू में किया।
आग में सामान जलकर राख

पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग रात करीब 9.00 से 9.30 के बजे के बीच लगी। गोदाम मालिक मोहनलाल करीब आधा घंटा पहले गोदाम बंद कर जवाहर नगर स्थित अपने घर गया था। इसी दौरान गोदाम में से धुआं निकलता नजर आया। कुछ देर में आग भड़क गई। चारों तरफ जहरीला धुआं फैल गया। माणकचौक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान चार दमकल भी वहां आ गई। गोदाम में प्लास्टिक के बैग व अन्य सामान रखा था। आग में सामान जलकर राख हो गया।
तीन परिवारों को निकाला

गोदाम के ऊपर ही तीन परिवार रहते हैं। पुलिस एवं दमकलकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। आग बुझने के बाद भी किसी अनिष्ठ की आशंका के चलते लोग दमकलों को वहीं रोक कर रखना चाह रहे थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.