पाली

महाविद्यालय में भिड़े छात्र संगठनों के प्रतिनिधि

चुनावी माहौल
को देखते हुए महाविद्यालय में शनिवार को दो छात्र संगठनों के प्रतिनिधि आपस में
भिड़ गए। समर्थकों के एकत्र होने से स्थिति बिगड़ते-बिगड़ते बची।

पालीJul 26, 2015 / 06:39 am

कमल राजपूत

Pali news

पाली। चुनावी माहौल को देखते हुए महाविद्यालय में शनिवार को दो छात्र संगठनों के प्रतिनिधि आपस में भिड़ गए। समर्थकों के एकत्र होने से स्थिति बिगड़ते-बिगड़ते बची। दोनों ही संगठनों ने एक-दूसरे पर महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। बाद में एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ही संगठनों के प्रतिनिधि पुलिस के पास पहुंचे और अपना-अपना पक्ष रखा। एबीवीपी की छात्राओं ने जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपाल यादव को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। वहीं एनएसयूआई की ओर से कोतवाली थाने में शिकायत दी गई। हालांकि, मामला दर्ज नहीं हो पाया था।

बाहरी पर नहीं कोई रोक-टोक
महाविद्यालय में बाहरी विद्यार्थियों पर कोई रोक-टोक नहीं है। इसकी वजह से महाविद्यालय में आए दिन ऎसी झड़पें होती रहती हैं। चुनावी माहौल में तो ऎसी घटनाएं बढ़ जाती हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.