नोएडा

हिन्दू महासभा ने कहा- मुस्लिम नहीं, RSS है देश के लिए खतरा

हिन्दू महासभा के अध्यक्ष ने कहा- यूपी में दंगे भड़काने की कोशिश की जा
सकती है

नोएडाJun 30, 2016 / 01:56 pm

sharad asthana

RSS

नोएडा/नई दिल्ली। आरएसएस द्वारा इफ्तार पार्टी देने से नाराज हिन्दू महासभा ने कहा है कि इस देश को मुस्लिमों से नहीं बल्कि आरएसएस जैसे संगठनों से खतरा है। महासभा ने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी के चुनाव को देखते हुए प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश की जा सकती है। महासभा का कहना है कि कैराना मामले पर रची गर्इ झूठ इसी साजिश का एक हिस्सा थी। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि आरएसएस एक तरफ तो हिन्दू हितों की रक्षक होने का दावा करती है, वहीं मुस्लिमों के लिए रोजा-इफ्तार की पार्टी देती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह साफ नहीं होता कि आरएसएस की विचारधारा क्या है और वह किस एजेंडे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आरएसएस को सबसे पहले अपनी विचारधारा साफ करनी चाहिए।

प्रदेश भर में जागरूकता अभियान 9 जुलाई से
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे कराए जाएं, जिससे वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिन्दुआें को आरएसएस जैसे संगठनों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू हितों का सबसे ज्यादा नुकसान इन संगठनों की गतिविधियों की वजह से ही होता है। चक्रपाणि ने कहा कि हिन्दू महासभा आरएसएस की इस साजिश का खुलासा करने के लिए पूरे प्रदेश में 9 जुलाई से जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके तहत पूरे प्रदेश में जगह-जगह जाकर गोष्ठी, सभाओं के माध्यम से लोगों को आरएसएस की असलियत से रूबरू कराया जाएगा।
आरएसएस है राजनीतिक संगठन

हिन्दू महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस खुद को सांस्कृतिक संगठन होने की बात कहता है, लेकिन सच्चाई यह है कि वह एक राजनीतिक संगठन है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी हर राय के लिए आरएसएस की ओर देखती है और बीच-बीच में आरएसएस के कार्यकर्ता राममाधव की तरह आरएसएस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। इतना ही नहीं, कहने को आरएसएस के प्रचारक लोग चुनाव के समय बीजेपी में दरवाजा खटखटाते देखे जाते हैं, जिससे आरएसएस की असलियत पता चल जाती है। उन्होंने कहा कि आरएसएस को अपनी छवि साफ करनी चाहिए, जिससे लोग उसकी सही पहचान कर सकें।
हिन्दुस्तान बना गौ मांस का सबसे बड़ा निर्यातक
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.