राजगढ़

पार्वती नदी में नहाने के दौरान छात्र  डूबा

हाईस्कूल पीलूखेड़ी
में कक्षा नौंवी में अध्यनरत एक छात्र शनिवार को पार्वती नदी में नहाने के दौरान
डूब गया। जिसकी तलाश में ग्रामीण देर शाम तक जुटे रहे

राजगढ़Sep 26, 2015 / 11:30 pm

कमल राजपूत

Rajgarh news

कुरावर। हाईस्कूल पीलूखेड़ी में कक्षा नौंवी में अध्यनरत एक छात्र शनिवार को पार्वती नदी में नहाने के दौरान डूब गया। जिसकी तलाश में ग्रामीण देर शाम तक जुटे रहे, लेकिन उन्हें छात्र का कही कोई पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय अभिषेक पिता दिनेश सेन रोज की तरह स्कूल गया था। दोपहर दो बजे स्कूल में लंच के दौरान स्कूल बैग क्लास में रखकर गुल हो गया। तीन बजे तक क्लास में नहीं लौटने पर शिक्षकों ने खोजबीन शुरू करवाई, तो उसके जूते, मोजे, बनियान, शर्ट आदि पार्वती नदी के डैम के पास मिले। देखते ही देखते घाट पर भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना कुरावर पुलिस को दी गई।

जिसके मौके पर पहुंचते ही स्थानीय गोताखोरों ने नदी में डूबकी लगाकर छात्र की खोजबीन के हर संभव प्रयास किए, लेकिन तेज बहाव के चलते सफ लता नहीं मिली। ऎसे में पुलिस ने छात्र की खोजबीन के होमगार्ड के गोताखोरों को बुलवाया है, जो समाचार लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुंचे थे। ग्रामीणों की माने तो रपटे पर अभिषेक के रखे कपड़ों के पास एक जोड़ जूते और मौजे भी किसी अन्य युवक के रखे हुए हैं। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद जूते मोजे वाला युवक भी तो अभिषेक के साथ नहीं डूब गया हैं। पुलिस इसकी भी तलाश करने में जुटी हुई हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.