71 Years 71 Stories

 फेसबुक का खुलासा, ‘ पोस्ट्स हटवाने में नंबर 1 भारत सरकार ‘

 फेसबुक से पोस्ट्स हटवाने के मामले में भारत सरकार इस साल छमाही में नंबर 1
पर पहुंच गया है।फेसबुक ने एक रिपोर्ट में इसके साथ-साथ यह भी कहा है कि
2015 की पहली छमाही में सरकारों की तरफ से यूजर डेटा के लिए मांंग काफी बढ़
गई है।

Nov 12, 2015 / 04:05 pm

firoz shaifi

 फेसबुक से पोस्ट्स हटवाने के मामले में भारत सरकार इस साल छमाही में नंबर 1 पर पहुंच गया है।फेसबुक ने एक रिपोर्ट में इसके साथ-साथ यह भी कहा है कि 2015 की पहली छमाही में सरकारों की तरफ से यूजर डेटा के लिए मांंग काफी बढ़ गई है।

 गौरतलब है कि दो साल पहले कंपनी ने इस तरफ की मांगों का खुलासा करने की शरुआत की थी।फेसबुक ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भारत और टर्की में सबसे ज्यादा स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट हटाया गया है।

भारत सरकार की तरफ से 15,155 पोस्ट्स हटवाई गईं। यह 2014 में हटवाई गई पोस्ट्स का तीन गुना है। वहीं टर्की में पिछले साल की 3,624 पोस्ट्स के मुकाबले 4,496 पोस्ट्स ब्लॉक की गई।


Home / 71 Years 71 Stories /  फेसबुक का खुलासा, ‘ पोस्ट्स हटवाने में नंबर 1 भारत सरकार ‘

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.