71 Years 71 Stories

दुनिया में फिर बजेगा इसरो का डंका, एक साथ 83 उपग्रह भेजकर बनाएगा विश्व रिकॉर्ड

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का इरादा नए साल की शुरुआत में एक रॉकेट से 83 उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का है।

उज्जैनOct 29, 2016 / 10:13 pm

Abhishek Pareek

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का इरादा नए साल की शुरुआत में एक रॉकेट से 83 उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का है। एंट्रिक्स कॉरपोरेशन के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कंपनी का ऑर्डर बुक 500 करोड़ रुपये का है जबकि और 500 करोड़ रुपये के लॉन्च ऑर्डर के लिए सौदेबाजी जारी है। 
एंट्रिक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राकेश शशिभूषण ने कहा कि हमारी योजना साल 2017 की पहली तिमाही में एक रॉकेट से 83 उपग्रहों को लॉन्च करने की है। भेजे जाने वाले अधिकांश उपग्रह नैनो उपग्रह हैं। एंट्रिक्स कॉरपोरेशन इसरो की वाणिज्यिक शाखा है। 
उन्होंने कहा कि सभी 83 उपग्रहों को एक ही कक्षा में स्थापित करना है और इसलिए रॉकेट को स्विच ऑफ और स्विच ऑन करने की जरूरत नहीं होगी। प्रस्तावित मिशन की सबसे बड़ी चिंता सभी उपग्रहों को एक ही कक्षा में छोड़ने तक रॉकेट को एक ही जगह पर टिकाए रखने की होगी। 
उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड 83 उपग्रहों की लॉन्चिंग के लिए इसरो ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान एक्सएल पीएसएलवी.एक्सएल रॉकेट का इस्तेमाल करेगा। इसरो के लिए एक बार में कई उपग्रहों का प्रक्षेपण कोई नई बात नहीं है क्योंकि यह अतीत में ऐसा कई बार कर चुका है। 
शशिभूषण के मुताबिक पीएसएलवी.एक्सएल रॉकेट का टोटल पे लोड लगभग 1600 किलोग्राम होगा। अनुबंधों की शर्तों का हवाला देते हुए उन्होंने उन ग्राहकों का नाम बताने से इंकार कर दिया जिनके रॉकेट कक्षा में छोड़े जाने हैं। उन्होंने कहा कि कुछ उपग्रह उनके हैं जिनके उपग्रहों को पहले भी इसरो कक्षा में भेज चुका है।

Home / 71 Years 71 Stories / दुनिया में फिर बजेगा इसरो का डंका, एक साथ 83 उपग्रह भेजकर बनाएगा विश्व रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.