71 Years 71 Stories

तेलगांना में भीषण गर्मी बनी जान पर भारी, अब तक 200 लोगों की मौत, अगले दो दिनों में आैर बढ़ेगी गर्मी

तेलंगाना क्षेत्र में अप्रैल से अब तक तेज गर्मी के चलते 160 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि इस साल कुल 200 लोग गर्मी के प्रकोप का शिकार हुए हैं।

May 21, 2017 / 08:59 pm

Abhishek Pareek

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य इन दिनों बेहद गर्म मौसम की चपेट में हैं। सिर्फ तेलंगाना क्षेत्र में अप्रैल से अब तक तेज गर्मी के चलते 160 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि इस साल कुल 200 लोग गर्मी के प्रकोप का शिकार हुए हैं। हालांकि मृतकों की गर्मी से मौत को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। 
इस दौरान 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो इन मौतों को लेकर जांच-पड़ताल करेगी। इसके बाद ही वे परिवार राहत पैकेज के हकदार हो सकेंगे, जिन्होंने अपनों को खोया। साथ ही मौसम विभाग हैदराबाद ने अगले दो दिनों में भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। तेलंगाना राज्य के रामागुंड़म् और नलगोंडा में पारा 46 डिग्री सेल्सियस को छू गया। 
उधर, आंध्र प्रदेश के मछलीपट्नम में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। तेलंगाना स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में अप्रैल से अब तक तेज़ गर्मी के कारण 167 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई। 
तेलंगाना में ज़्यादातर जगहों पर पिछले कुछ दिनों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ जगहों पर तेज गर्मी पड़ रही है। मैदानी इलाकों में सब से ज़्यादा तापमान मछलीपट्नम में 47.3 डिग्री रहा।

Home / 71 Years 71 Stories / तेलगांना में भीषण गर्मी बनी जान पर भारी, अब तक 200 लोगों की मौत, अगले दो दिनों में आैर बढ़ेगी गर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.