71 Years 71 Stories

पनामा लीक्स मामलाः देश में पहली कार्रवार्इ, ज्वैलर के 7 करोड़ रुपए किए जब्त

पनामा लीक्स मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय(र्इडी) ने पहली कार्रवार्इ की है।

Jun 16, 2017 / 08:21 am

Abhishek Pareek

पनामा लीक्स मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय(र्इडी) ने पहली कार्रवार्इ की है। भारत से चोरी-छिपे करोड़ों रुपए विदेश ले जाकर निवेश करने के मामले में र्इडी ने दिल्ली के मेहरा सन्स ज्वैलर्स के सात करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं।
पहली बार र्इडी ने पनामा लीक्स मामले में अब विदेशों में जमा कालेधन को जब्त करने वाले कानून का इस्तेमाल किया था। मेहरा सन्स के एके मेहरा, दीपक मेहरा, शालिनी मेहरा व नवीन मेहरा ने विदेश में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए देश से बाहर भेजे। 
ये पैसे मेहरा सन्स ने दो कंपनियों को ब्याज मुक्त कर्ज के रूप में दिया था जिसे बाद में उन्हाेंने दुबर्इ में अपने निजी खातों में जमा कर लिया। इन खातों में इस समय भी 10.54 करोड़ रुपए जमा हैं। 
जानकारी के मुताबिक मेहरा परिवार ने सात कंपनिंया पंजीकृत करार्इ हैं। ये सभी कंपनियां बहामास आैर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंडस में हैं, जो ब्लैक मनी छिपाने के लिए बदनाम है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पनामा लीक्स को लेकर एक विशेष कार्यबल बनाया था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 500 लोगों की जांच पड़ताल के बाद 192 लोगों की सूची भेजी थी, जिन पर टैक्स चोरी का अंदेशा था। इसी साल फरवरी में र्इडी ने इनमें से 137 भारतीयों को नोटिस भेजकर विदेशी कंपनियों की जानकारी मांगी थी। 

Home / 71 Years 71 Stories / पनामा लीक्स मामलाः देश में पहली कार्रवार्इ, ज्वैलर के 7 करोड़ रुपए किए जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.