script500 के नोट के बाद अब नमक लेने के लिए दौड़े लोग, दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन, वजह ये है | People throng shops to buy salt after price rise rumour | Patrika News
71 Years 71 Stories

500 के नोट के बाद अब नमक लेने के लिए दौड़े लोग, दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन, वजह ये है

अफवाह फैली कि बड़े नोट बंद होने के बाद अब नमक 200 से 300 रूपए प्रति किलो होने वाला है। जनरल स्टोरों से लोगों ने 5-5 पैकेट खरीद लिये। मुख्य बाजार में भी दुकानों में नमक की मांग अचानक बढ़ गई है।

शाहडोलNov 12, 2016 / 07:59 am

balram singh

salt

salt

पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद होने के ऐलान के बाद लोगों को इस खबर ने भी डरा दिया है। बाजार में अफवाह फैला कि दिल्ली में नमक 200 रुपए किलो बिक रहा है। बस फिर क्या था जो लोग नोट को लेकर एटीएम और बैंक के बाहर लंबी लाइन लगाए खड़े थे वे इस खबर को सुनकर नोट छोड़ नमक के पीछे दौड़ पड़े।
अफवाह फैली कि बड़े नोट बंद होने के बाद अब नमक 200 से 300 रूपए प्रति किलो होने वाला है। जनरल स्टोरों से लोगों ने 5-5 पैकेट खरीद लिये। मुख्य बाजार में भी दुकानों में नमक की मांग अचानक बढ़ गई है।
आलम यह रहा कि लोगों ने ब्लैक में दो सौ से तीन सौ रुपये किलो तक नमक खरीदा। पुलिस ने ग्राहकों को अफवाह की जानकारी देते हुए केवल एक ही थैली खरीदने की बात कही गई लेकिन अफरातफरी के बीच पुलिस की किसी ने नहीं सुनी।
प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान ने देने को कहा तथा साथ ही पुलिस महकमा भी सक्रिय हो गया है। खरीदने वाले ये नहीं बता पा रहे हैं कि ये बात किसने कही,लेकिन सब नमक का पैकेट खरीद लेना चाहते हैं।

Home / 71 Years 71 Stories / 500 के नोट के बाद अब नमक लेने के लिए दौड़े लोग, दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन, वजह ये है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो