71 Years 71 Stories

PM मोदी पहुंचे नीदरलैंड, मार्क रुट से मुलाकात के बाद कहा- भारत के विकास में डच का अहम योगदान

साझा प्रेस कार्यक्रम संबोधित करते हुए पीएम मोदी नीदरलैंड्स को भारत में निवेश के लिए सबसे बेहतर सहयोगियों में से एक माना।

Jun 27, 2017 / 09:03 pm

पुनीत कुमार

nrendra modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में आज नीदरलैंड्स पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी दोनों देशों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी और नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रुट ने इसके बाद साझा प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित किया। 
साझा प्रेस कार्यक्रम संबोधित करते हुए पीएम मोदी नीदरलैंड्स को भारत में निवेश के लिए सबसे बेहतर सहयोगियों में से एक माना। साथ ही कहा कि नीदरलैंड्स पांचवा सबसे बड़ा निवेशक देश है, जो कि भारत में निवेश करता है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 3 सालों में भारत में नीदरलैंड्स का निवेश लगातार बढ़ा है, और आगे भी इसी तरह से बढ़ने की उम्मीद है। 
https://twitter.com/ANI_news/status/879649680719728640
साझा प्रेस को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत बड़े अंतर्राष्ट्रीय स्तर वाले मुद्दों पर नीदरलैंड्स से सहयोग की आशा रखता है। और उसे नीदरलैंड्स का सहयोग मिला भी है। इस दौरान पीएम मोदी ने एमटीसीआर में भारत की इंट्री को लेकर नीदरलैंड्स के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने नीदरलैंड् को भारत का पारंपरिक सहयोगी करार दिया। 
इस दौरान साझा प्रेस कांफ्रेंस में नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने कहा कि भारत ग्लोबल इकॉनमिक पॉवर बन चुका है। और हम भारत के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए काफी उत्साही हैं। इस दौरान मार्क रुट ने कहा कि भारत और नीदरलैंड्स एकसाथ मिलकर व्यापार, पर्यावरण, कृषि, विज्ञान जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग के जरिए आगे बढ़ा रहे हैं।
https://twitter.com/ANI_news/status/879650174858952709
नीदरलैंड्स की यात्रा पर गए पीएम मोदी ने यहां भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात भी की। जहां लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। तो वहीं पीएम मोदी से मिलने के लिए वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे पहले नीदरलैंड्स के वित्त मंत्री बर्ट कोइनडर्स ने पीएम मोदी का स्कीफोल हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया था। 
तो वहीं पीएम मोदी ने नीदरलैंड की यात्रा पर आने से पहले अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि वह नीदरलैंड के सम्राट विल्लेम अलेक्जेंडर और महारानी मैक्सिमा से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने अपनी अमरीका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं ने आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग को बढ़ावा देने का संकल्प व्यक्त किया था। जहां दोनों नेताओं ने पाकिस्तान से आग्रह किया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाए।

Home / 71 Years 71 Stories / PM मोदी पहुंचे नीदरलैंड, मार्क रुट से मुलाकात के बाद कहा- भारत के विकास में डच का अहम योगदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.