scriptसोसायटी का राशन परिवहन करते पकड़ाया ट्रक | Society has caught ration transport truck | Patrika News
बालाघाट

सोसायटी का राशन परिवहन करते पकड़ाया ट्रक

कटंगी एसडीएम जीसी डहेरिया ने की छापामार कार्रवाई करते हुए सरकारी उचित
मूल्य की दूकान से अनाज की कालाबाजारी करते हुए मीनी ट्रक क्रमांक एमपी 50
एल 0538 को जब्त किया है। ट्रक को फिलहाल कटंगी थाने में खड़ा करवा दिया
गया है।

बालाघाटOct 07, 2015 / 03:12 pm

छिंदवाड़ा ऑनलाइन

balaghat

balaghat


बालाघाट. कटंगी एसडीएम जीसी डहेरिया ने की छापामार कार्रवाई करते हुए सरकारी उचित मूल्य की दूकान से अनाज की कालाबाजारी करते हुए मीनी ट्रक क्रमांक एमपी 50 एल 0538 को जब्त किया है। ट्रक को फिलहाल कटंगी थाने में खड़ा करवा दिया गया है।
एसडीएम जीसी डहेरिया के अनुसार ग्राम खजरी में उन्हें राशन की कालाबाजारी होने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर अपने स्टाफ के साथ मंगलवार को संदेह के आधार पर ग्राम खजरी में मिनी ट्रक को रोक कर जांच की गई। जिसमें भारतीय खाद्य निगम की सील लगी 30 बोरी चावल, 12 बोरी गेहूं और एक बोरी मक्का पाया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि यह सामग्री ग्राम नांदी के महेश अग्रवाल द्वारा कटंगी के नीरज अग्रवाल के लिए लोड कराया गया था। प्रथम दृष्टया यह मामला सरकारी अनाज की हेराफेरी का प्रतीत होने पर अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी इस मामले की जांच की जा रही है।
————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो