scriptभारतीय स्टेट बैंक ने निकाली बंपर भर्तियां | state bank of india take recruitments | Patrika News
71 Years 71 Stories

भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली बंपर भर्तियां

भारतीय स्टेट बैंक लेकर आया है नौकरियों की बहार। इस बार एसबीआई ने बंपर भति…

Jan 16, 2015 / 12:12 pm

Super Admin

जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक लेकर आया है नौकरियों की बहार। इस बार एसबीआई ने बंपर भर्तियां निकाली है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से एसबीआई में प्रोबेशनरी अधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन से जुड़ी समस्त जानकारियां इस प्रकार है-

पदों की संख्या- 1837

वेतनमान- 14,500-25,700 रूपये

आयु सीमा
न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
आयु की गणना 1 अप्रैल, 2014 से की जाएगी।

पद नाम
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद (पी.ओ.)

शैक्षणिक योग्यता:-
इन पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार शैक्षिक तौर पर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष हो।

आवेदन की प्रक्रिया:-
इन पदों पर आवेेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से स्वीकार किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग और ओबीसी के उम्मीदवारों को 500 रूपये तथा अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये निर्धारित प्रक्रि या से जमा कराना होगा।

आवेदन की तारीख-
ऑनलाइन आवेदन की तारीख-07/04/2014 से 25/04/2014
ऑफलाइन आवेदन की तारीख- 10/04/2014 से 28/04/2014


परीक्षा का प्रारूप- परीक्षा दो चरणों में होगी।
प्रथम चरण में – दो पेपर होंगे जिनमें पहला ऑबजेक्टिव टाइप पेपर होगा जो 200 अंकों का होगा जिसमें चार भाग होंगे:-
50 प्रश्न- सामान्य जानकारी के
50 प्रश्न- रीजनिंग के
50 प्रश्न- गणित के और
50 प्रश्न- अंग्रेजी से संबंधित सामान्य अभिक्षमता के होंगे।

दूसरा पेपर सब्जेक्टिव होगा जो 50 अंकों का होगा जिसमें अंग्रेजी से संबंधित ज्ञान का आंकलन किया जाएगा।

दूसरे चरण में ग्रुप डिसकशन(20 अंक) और इंटरव्यू (30 अंक) होगा।
योग्य अभ्यर्थी का मेरिट के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

परीक्षा की तारीख- जून में संभावित
कॉल लेटर 30 मई, 2014 से डाउनलोड किया जा सकेगा।

आवेदन करने एवं आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की वेबसाइट पर जाएं।

Home / 71 Years 71 Stories / भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली बंपर भर्तियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो