scriptउज्जैन में सोलर सिस्टम से चलेगा गांधी का चरखा | udyog vibhag | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन में सोलर सिस्टम से चलेगा गांधी का चरखा

– खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रयोग, उद्योग मंत्री ने खुद दिया डेमो

उज्जैनJul 04, 2015 / 03:14 pm

उज्जैन ऑनलाइन

udhyog vibhag

udhyog vibhag

उज्जैन.
पीएम मोदी का देश में खादी को बढ़ावा देने का प्रयास उज्जैन में जल्द ही नए रंग में नजर आने वाला है। यहां उद्योग विभाग की सक्रियता कुछ ऐसी है कि जल्द ही हाथों से चलने वाला चरखा अब सोलर सिस्टम से दौड़ेगा। इससे क्षेत्र में उद्योगों का विकास होगा, वहीं खासकर खादी के पेशे से जुड़े लोगों का जीवनस्तर भी सुधरेगा।
शनिवार को प्रदेश के उद्योग मंत्री गिरीराजङ्क्षसह खुद एक चरखा लेकर पहुंच गए। यहां उनका चरखे का डेमो देने का प्रोगाम है। डेमो सफल होता है तो क्षेत्र में खादी के कपड़े बनाने वाले व्यवसायियों के दिन फिर सकते हैं। उद्योगमंत्री दोपहर 11.30 बजे सर्किट हाऊस में उद्योग विभाग के अधिकारियों के अलावा शहर के उद्योगपतियों से भी मिले। उन्होंने उत्पादन बढ़ाने के संबंध में चर्चा की व उनकी समस्याएं भी जानी। क्षेत्र में कैसे हथकरघा उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो