71 Years 71 Stories

उल्फा ने बाबा रामदेव को दी धमकी, यहां मत करो जड़ें जमाने की कोशिश वरना…

उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडीपेंडेंट (उल्फा-आई) ने योग गुरू बाबा रामदेव की बोडोलैंड क्षेत्र में पतंजलि आश्रम की शाखा स्थापित किये जाने का विरोध करते हुये चेतावनी दी और कहा कि यह राज्य में हिंदुत्व एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जड़ें जमाने का कुत्सित प्रयास है।

May 23, 2016 / 08:58 pm

baba ramdev

उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडीपेंडेंट (उल्फा-आई) ने योग गुरू बाबा रामदेव की बोडोलैंड क्षेत्र में पतंजलि आश्रम की शाखा स्थापित किये जाने का विरोध करते हुये चेतावनी दी और कहा कि यह राज्य में हिंदुत्व एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जड़ें जमाने का कुत्सित प्रयास है। 
उल्फा-आई के अध्यक्ष डॉ अभिजीत असोम ने ईमेल पर मीडिया के लिए जारी बयान में कहा कि राज्य के बोडो इलाके में पतंजलि ट्रस्ट को 3800 एकड़ जमीन आवंटित करने का फैसला गलत था। उन्होंने कहा कि रामदेव आयुर्वेद आधारित दवाओं का कारोबार फैलाकर राज्य का पैसा बाहर ले जाना चाहते हैं। 
डॉ असोम ने आरोप लगाया कि इस कदम के पीछे आरएसएस एवं हिंदुत्व विचारधारा को राज्य में फैलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख हग्रम मोहिलरी जमीन आवंटित करने से पहले संभवत: रामदेव की इस योजना से अवगत नहीं थे।

Home / 71 Years 71 Stories / उल्फा ने बाबा रामदेव को दी धमकी, यहां मत करो जड़ें जमाने की कोशिश वरना…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.