जयपुर

वसुंधरा राजे तीन दिन ठहरेंगी

सीएम वसुंधरा राजे इसी महीने के अंतिम सप्ताह में कमीनपुरा स्थित शुगर मिल का लोकार्पण करेगी।

जयपुरNov 05, 2015 / 05:33 pm

jainarayan purohit

सीएम वसुंधरा राजे इसी महीने के अंतिम सप्ताह में कमीनपुरा स्थित शुगर मिल का लोकार्पण करेगी। इसी के चलते सीएम का तीन दिन जिले में ठहरने का दौरा बन रहा है। प्रवास के दौरान सीएम राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लेंगी। उनके दौरे को लेकर जिले के अधिकारियों को नींद उड़ी हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो पंजाब से आने वाले दूषित पानी को रोकने के संबंध में उठाए गए प्रयासों के संबंध में अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा सकता है।
पानी मुद्दे पर अधिकारियों का पसीना छूट सकता है। इलाके में इस समस्या पर अधिकारियों ने पंजाब में जाकर सिंचाई महकमे से बात तक नहीं की है। वहीं कई योजनाओं में तो अभी प्रगति महज 13 फीसदी है। जिला कलक्टर के आदेश पर प्रत्येक सरकारी विभाग से उनके यहां संचालित कार्यो, योजनाओं, राजस्व वसूली, बकाया टैक्स, संबंधित कामकाज को लेकर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को नोटिस, निलबंन जैसी कार्रवाई का
ब्यौरा मांगा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.