भरतपुर

भूमिगत टैंक में मरम्मत करते समय लगी आग

जिले की
आगरा सीमा स्थित गांव चौमा शाहपुर के पास पेट्रोल पंप के भूमिगत ऑयल टैंक की

भरतपुरSep 29, 2015 / 10:59 pm

मुकेश शर्मा

bharatpur

भरतपुर/फतेहपुर सीकरी।जिले की आगरा सीमा स्थित गांव चौमा शाहपुर के पास पेट्रोल पंप के भूमिगत ऑयल टैंक की मरम्मत करते समय मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई।


हादसे में तीन श्रमिक सहित चार जने झुलस गए। इन्हें जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। आग पर पेट्रोप पंप कर्मचारियों ने मिट्टी डालकर तुरंत काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।


राजस्थान सीमा पर यूपी सीमा में गांव चौमा शाहपुर के पास आईओसी का एक पेट्रोल पंप है। उसके मालिक बंटी मल्होत्रा ने कुछ दिन पहले आईओसी को भूमिगत टैंक में लीकेज होने की शिकायत की थी। जिस पर आईओसी का ठेकेदार अनिल अपने श्रमिकों के साथ यहां पंप पर पहुंचा था।


श्रमिक राजेश (30) पुत्र बृजलाल, प्रदीप (24) पुत्र प्रेम सिंह व राजकुमार (21) पुत्र लाखन निवासी हरनाल थाना सैपऊ जिला धौलपुर भूमिगत टैंक के पास गड्ढा खोदकर लीकेज की मरम्मत कर रहे थे। अचानक आग गई और श्रमिकों को शोर मचाया। इस पर पेट्रोल पंप कर्मचारी सुरेश (50) पुत्र लक्ष्मण निवासी धनौली थाना मलपुरा श्रमिकों को आग से बचाते समय खुद भी झुलस गया। बाद में पंप के अन्य कर्मचारियों ने गड्ढे में मिट्टी डालकर कर आग पर काबू पाया।


हादसे में झुलसे चारो जनों को एम्बुलेंस से आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में पेट्रोल पंप
के प्रबंधक लवलेश कुमार सिंह पुलिस में सूचना दी है। पुलिस
घटना का कारण हथौड़े से निकली चिंगारी मान रही है लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

जमानत प्रस्तुत न करने पर भेजा जेल


भरतपुर ञ्च पत्रिका. थाना कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी अंशुल शर्मा पुत्र सुशील कुमार शर्मा को एक-एक लाख रूपए की तस्दीकशुदा जमानत एवं मुचलका प्रस्तुत नहीं करने पर एडीएम (शहर) एवं पीठासीन अधिकारी विशम्भर लाल ने केन्द्रीय कारागृह सेवर भेज दिया है। शालू पत्नी अशंुल कुमार शर्मा ने महिला थाने में अपने पति अंशुल कुमार एवं सास एवं ससुर के विरूद्ध घरेलू हिंसा, गाली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.