ढ़ोल धमाको व आतिशबाजी के बीच हुआ पायलट का स्वागत
जयपुरPublished: Jan 11, 2016 02:08:04 pm
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने की महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में शिरकत।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने की महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में शिरकत। ढ़ोल धमाको व भव्य आतिशबाजी के बीच हुआ पायलट का स्वागत,पायलट के मंच पर पहुंचते ही स्वागत सतकार का दौर हुआ शुरू।
पायलट ने पठानकोट हमले पर भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथ कहा सरकार का ऑपरेशन विफल होता नजर आ रहा है।