जिले के आठ नगर निकायों में शनिवार को उपाध्यक्ष के चुनाव हुए। इनमें से छह जगह भाजपा तथा दो जगह कांगे्रस प्रत्याशियों ने जीत हांसिल की। तारानगर में भाजपा के अयूब पटवा निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए। कांग्रेस से किसी ने पर्चा नहीं भरा। राजलदेसर में भाजपा के दीपाराम जाट उपाध्यक्ष बने।
दीपाराम को 18 तथा कांग्रेस के रफीक के सात मत मिले। छापर में भाजपा की गोमती उपाध्यक्ष बनी। गोमती को 16 तथा कांग्रेस की प्रियंका को मात्र चार मत मिले। रतननगर में कांग्रेस के मुकेश कुमार एक मत से उपाध्यक्ष का चुनाव जीत गए। मुकेश को आठ तथा भाजपा के किशनलाल को सात मत मिले।
सुजानगढ़ में कांग्रेस के बाबूलाल कुलदीप उपाध्यक्ष बने।बाबूलाल को 29 तथा भाजपा के बुद्धि प्रकाश सोनी को 16 मत मिले। एक दिन पहले हुए अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को 14 मत मिले थे। सरदारशहर में भाजपा के मुरलीधर सैनी उपाध्यक्ष बने। सैनी को 25 तथा कांग्रेस के अब्दुल रसीद चायल को 15 मत मिले। बीदासर में भाजपा के जवाहर सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष का चुनाव जीत गए।
राठौड़ को 13 तथा कांग्रेस के अनचुन मेघवाल को 12 मत मिले। रतनगढ़ में भाजपा के रामगोपाल चौधरी ने उपाध्यक्ष का चुनाव जीता। उन्होंने कांग्रेस के शाकिर हुसैन को हराया। चौधरी को 26, हुसैन को 7 मत मिले। एक मत नोटा को गया। जबकि एक प्रत्याशी ने मतदान नहीं किया।
चूरू जिला
निकाय---------------उपाध्यक्ष------------पार्टी
सुजानगढ़------------बाबूलाल कुलदीप----कांग्रेस
रतननगर------------मुकेश कुमार---------कांग्रेस
तारानगर------------मो. अयूब पटवा------भाजपा
बीदासर--------------जवाहर सिंह राठौड़---भाजपा
राजलदेसर----------राम जाट--------------भाजपा
रतनगढ़------------रामगोपाल चौधरी-----भाजपा
सरदारशहर---------मुरलीधर सैनी---------भाजपा
छापर--------------- गोमती देवी-----------भाजपा