अफ्रीका

छात्रों के विरोध के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाया गया, कहा- वह नस्लवादी थे

घाना विश्वविद्यालय में वैश्विक शांति के दूत महात्मा गांधी की प्रतिमा को बुधावार रात हटाया गया

Dec 14, 2018 / 11:40 am

Mohit Saxena

छात्रों के विरोध के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाया गया, कहा- वह नस्लवादी थे

घाना। घाना के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को छात्रों के विरोध के बाद हटा दिया गया है। इस तरह की शिकायतें की गई थीं कि अश्वेत अफ्रीकी लोगों के खिलाफ गांधी नस्लवादी थे। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दोनों देशों के बीच के संबंधों के प्रतीक के रूप में दो वर्ष पहले अक्रा में घाना विश्वविद्यालय में वैश्विक शांति के दूत महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया था।
ऑनलाइन विरोध शुरू किया गया था

व्याख्याताओं ने हालांकि गांधी के उस कथन का हवाला देते हुए उनकी प्रतिमा को हटाए जाने का आह्वान किया था,जिसमें दावा किया गया है कि अश्वेत अफ्रीकी लोगों की तुलना में भारतीय श्रेष्ठ हैं। प्रतिमा हटाये जाने के लिए ऑनलाइन विरोध शुरू किया गया था। छात्रों और व्याख्याताओं ने मीडिया को बताया कि अक्रा में विश्वविद्यालय के लेगोन परिसर में लगी गांधी की प्रतिमा को मंगलवार और बुधवार की रात को हटा दिया गया।
3 हजार लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए

गौरतलब है कि दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी की राजधानी ब्लांटायर में भी बापू की प्रतिमा स्थापित करने की योजना के विरोध में करीब 3 हजार लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए थे। उनका कहना है कि भारतीय स्वतंत्रता के नायक ने दक्षिणी अफ्रीकी देश के लिए कुछ नहीं किया है। महात्‍मा गांधी के नाम पर बने एक मार्ग के साथ-साथ उनकी प्रतिमा बनाने का काम दो महीने पहले शुरू हुआ था। मलावी सरकार का कहना है कि यह प्रतिमा एक समझौते के तहत खड़ी की जा रही है जिसके तहत भारत ब्लांटायर में एक करोड़ डॉलर की लागत से एक सम्मेलन केंद्र का निर्माण करेगा।
लोगों पर यह प्रतिमा थोपी जा रही है

इसके विरोध में गांधी मस्ट फॉल समूह ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता एवं आजादी के लिए मलावी के संघर्ष में कोई योगदान नहीं दिया। बयान में कहा गया कि इसलिए उन्हें लगता है कि मलावी के लोगों पर यह प्रतिमा थोपी जा रही है और यह एक विदेशी ताकत का काम है जो मलावी के लोगों पर अपना दबदबा और उनके मन में अपनी बेहतर छवि बनाना चाहती है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि गांधी नस्लवादी थे।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

 

 

Home / world / Africa / छात्रों के विरोध के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाया गया, कहा- वह नस्लवादी थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.