scriptराजकीय सम्मान के साथ घाना में दफनाए जाएंगे कोफी अन्नान, 13 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार | Kofi anna to be cremated in ghana with State honor says president | Patrika News

राजकीय सम्मान के साथ घाना में दफनाए जाएंगे कोफी अन्नान, 13 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार

Published: Aug 25, 2018 06:58:41 pm

Submitted by:

Shweta Singh

शुक्रवार को घाना के राष्ट्रपति अकुफो-अद्दो ने इस बात घोषणा की।

Kofi anna to be cremated in ghana with State honor says president

राजकीय सम्मान के साथ घाना में दफनाए जाएंगे कोफी अन्नान, 13 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार

अक्रा। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव और नोबल पुरस्कार विजेता कोफी अन्नान को उनके देश घाना में दफनाया जाएगा। ये प्रक्रिया 13 सितंबर को पूरी की जाएगी। घाना के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को घाना के राष्ट्रपति अकुफो-अद्दो ने इस बात घोषणा की।

अन्नान को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा

आपको बता दें कि अकुफो के बुलावे पर दिवंगत अन्नान का परिवार वहां के जुबली हाउस पहुंचा था। राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि अन्नान को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा, क्योंकि वह एक वैश्विक हस्ती, राजनयिक और राजनेता थे।

ये भी पढ़ें:- मेक्सिको के राष्ट्रपति ने अपने पर्सनल विमान को बेचने का फैसला लिया, कहा-अब नहीं होगी फिजूलखर्ची

अक्रा के बर्मा शिविर सैन्य कब्रिस्तान में दफन होगा अन्नान का पार्थिव शरीर

जानकारी के मुताबिक अन्नान को अक्रा में बर्मा शिविर सैन्य कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। इस पर अकुफो-अद्दो ने कहा, ‘बर्मा शिविर ने एक नया कब्रिस्तान बनाया है और वहां एक हिस्सा वीआईपी और असैन्य वीआईपी के लिए आवंटित किया गया है। मुझे लगता है कि उन्हें दफनाने के लिए इससे अच्छी जगह कोई और नहीं हो सकती।’

ये भी पढ़ें:- जर्मनी: जंगलों में लगी आग पर काबू पाया गया, बर्लिन समेत कई शहरों पर धुंए के बादल

घाना राज्य उठाएगा प्रबंधन का जिम्मा

उन्होंने ये भी कहा, ‘यह एक राजकीय अंतिम संस्कार होगा, इसलिए इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी घाना राज्य की होगी ।’

अन्नान का परिवार राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित तारीख से सहमत

अन्नान के प्रवक्ता इकास हूपर ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका परिवार राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित तारीख से सहमत है। कोफी अन्नान फाउंडेशन के अनुसार, उन्हें न्यूयॉर्क और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र स्मारक कार्यक्रमों के बाद दफन किया जाएगा ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो