scriptजो मेरे साथ हुआ उसे मैं दबा कर नहीं रख सकती: महिला एक्टिविस्ट | New York activist amber amour for sexual assault victims live-Instagrams | Patrika News

जो मेरे साथ हुआ उसे मैं दबा कर नहीं रख सकती: महिला एक्टिविस्ट

Published: Jan 08, 2016 12:34:00 pm

27 साल की अंबेर अमौर साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हैं, वह ‘स्टॉप रेप’ कैंपेन को प्रमोट कर रही हैं, रेप को लेकर लोगों को एजुकेट

amber amour rape

amber amour rape

केपटाउन। दुष्कर्म के बाद एक पीडि़ता पर क्या गुजरती है इसका अनुमान कोई नहीं लगा सकता। दुनियाभर में महिलाओं के प्रति होने वाले ये घिनौने अपराध आज के सामजिक आवरण में कहीं दब जाते हैं या दबा दिए जाते हैं। लेकिन महिलाओं के खिलाफ होने वाले इन अपराधों के खिलाफ से एक रेप पीडि़ता और ऐक्टिविस्ट ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है। पीडि़ता अपने साथ हुए यौन हमले को सोश्लसाईट के जरिए दुनिया के सामने ने रखा दिया है। जिसमें उसने अपने कड़वे अनुभवों का खुलासा किया है। पीडि़ता ने खुलासा करते हुए लिखा है कि,’मुझे लगा कि जो मेरे साथ हुआ मैं उसे बहुत देर तक दबाकर नहीं रख सकती।

‘स्टॉप रेप’ कैंपेन
27 साल की अंबेर अमौर साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हैं। वह ‘स्टॉप रेप’ कैंपेन को प्रमोट कर रही हैं। पिछले साल नंवबर महीने से वह रेप को लेकर लोगों को एजुकेट कर रही हैं। उसी दौरान अमौर के साथ शकीर नाम के एक आदमी ने उन पर यौन हमला किया था। अमौर ने शकीर के साथ शॉवर लेने पर सहमति जताई थी तभी उनके साथ रेप हुआ था। अंबेर ने इंस्टाग्राम पर रोते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने उस दौरान के अनुभव को भी लिखा है।

चुप नहीं रहना चाहिए
अंबेर ने कहा, ‘मैं सभी रेप पीडि़ताओं से अपील करती हूं कि उन्हें चुप नहीं रहना चाहिए। बोलना चाहिए। मैं जानती हूं कि इसे कहने की कोशिश कर रही हूं। इसलिए मैंने तस्वीर ली और पोस्ट लिखी। मैंने कहने की कोशिश की है आखिर हुआ क्या था।’

तब मैं बाथरूम में थी
अंबेर ने लिखा है, ‘मैं बिल्कुल सहज बात कह रही हूं। यह अनुभव के आधार पर है। जो क्राइम सीन आपको दिख रहा है, तब मैं बाथरूम में थी। मुझे नहीं लगता था कि मैं खड़ी हो पाऊंगी। मैं तब टाइप करती गई और करती गई।’अपनी खरी पोस्ट में अंबेर ने लिखा है कि वह जिस होस्टल में पहले रह रही थी वहीं वापस आई। उसने अपनी दोस्त निक के लिए एक नोट छोड़ा था।

उसने शराब पी रखी थी
इसके बाद वह शकीर के साथ निकल गई थी। शकीर ने अंबेर को साथ लेने की बहुत कोशिश की थी। अंबेर ने कहा कि उसने एक बार किस किया था। लेकिन अंबेर ने दावा किया है कि वह जिससे मिली थी उसने शराब पी रखी थी और इसलिए उसने छोडऩे का फैसला किया था। हालांकि जब उसने सीढिय़ों पर उसका पीछा करते हुए साथ में शॉवर लेने का आग्रह किया तो वह राजी हो गई।

मैं थकान महसूस कर रही थी
अंबेर ने लिखा है, ‘मैं इसलिए शॉवर के लिए राजी हो गई क्योंकि मेरे होस्टल में पानी खतरनाक रूप से ठंडा है। पिछले दो दिनों से मैं थकान महसूस कर रही थी। मैं गर्म पानी का शॉवर लेना चाहती थी। मैं जल्दी ही बाथरूम में पहुंच गई। उसने मेरे घुटने पर दबाव डाला। मैं उसे कहा, ‘स्टॉप!’ लेकिन इसके बाद वह और हिंसक हो गया।’

शर्मनाक, घृणा करने लायक
अंबेर ने सेक्शुअल असॉल्ट का पूरा डिटेल बताया है। अंबेर ने कहा, ‘मेरे साथ रेप हुआ। शर्मनाक, घृणा करने लायक और पीड़ा से लाचार। मैं वहां अकेली थी। डीएनए पानी के सहारे नाली में बह गया। कोई सबूत नहीं। जब सब कुछ खत्म हो गया तब साउथ अफ्रीकन पुलिस की आंख खुली। मैंने खुद को इतना कमजोर कभी नहीं पाया।’

इंस्टाग्राम का सहारा
रेप के अगले दिन अंबेर ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। अंबेर ने इंस्टाग्राम पर यौन हमले की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। अंबेर ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘मैं आप सभी से कहना चाहती हूं कि हर दिन आप इन हमलों के बारें में बोलें। खामोश नहीं रहें। यह बहुत आसान नहीं है लेकिन हमें बोलना होगा।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो