scriptलीबिया में कार बम धमाका, 6 लोगों की मौत, 20 घायल | Six Killed, 20 injured in Car Bomb blast | Patrika News

लीबिया में कार बम धमाका, 6 लोगों की मौत, 20 घायल

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2018 05:17:16 pm

Submitted by:

mangal yadav

लीबिया के सबसे बड़े शहर बेनगाजी में आतंकी हमले में कम से कम छह लोगों की जान चली गई है। इस घटना में कई घायल हैं।

 Car Bomb blast

लीबिया में कार बम धमाका, 6 लोगों की मौत, 20 घायल

त्रिपोलीः पूर्वी लीबिया के बेनगाजी शहर में हुए एक कार बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बेनगाजी के संयुक्त सुरक्षा चैम्बर के प्रवक्ता तारिक अल-खराज ने कहा कि विस्फोट गुरुवार देर शाम तिबिस्ती होटल के पास जमाल अब्दनासेर मार्ग पर हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके को इसी तरह के दूसरे हमले के डर से बंद कर दिया गया। लीबिया के एक टीवी चैनल ने विस्फोट के चित्र प्रसारित किए है, जिसमें कई जलते हुए वाहन और सड़क पर व्यापक स्तर पर तबाही दिख रही है। इस घटना में जख्मी लोगों को एंबुलेंस ले जाते दिख रही है। सरकार की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि अभी तक सारी जानकारियां सामने नहीं आ पाई है। इसलिए इसके बारे में कहना जल्दबाजी होगी।

यहां पर ज्यादातर होता है हमला
दरअसल बेनगाजी लीबिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। इसे अक्सर कार बम विस्फोटों और आत्मघाती हमलों का निशाना बनाया जाता है। इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में बेनगाजी बम धमाकों से दहल उठा था। यहां पर दो कारों में एक मस्जिद के बाहर हुई जबरदस्त धमाका हुआ था जिसमें करीब 33 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। खराब सुरक्षा हालात को सुधारने के लिए यहां पर सरकार ने एक संयुक्त सुरक्षा चैम्बर का गठन किया है, जिसमें सेना और पुलिस के अधिकारी रहते हैं।

ये भी पढ़ेंः लीबिया में एयर बेस पर हमला, 60 की लोगों की मौत
मार्च में भी हुआ था हमला
अभी हाल में मार्च महीने में भी लीबिया की राजधानी त्रिपोली में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कम से कम 16 लोगों कों की जान चली गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली थी। लेकिन अभी तक बेनगाजी में हुए हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो