scriptसूडान में राष्ट्रपति ने लगाई इमरजेंसी, इस कारण लिया बड़ा फैसला | Sudan president calls for emergency dissolves central and state govt | Patrika News
अफ्रीका

सूडान में राष्ट्रपति ने लगाई इमरजेंसी, इस कारण लिया बड़ा फैसला

सूडान में आपाताकाल की घोषणा
राष्ट्रपति ने केंद्र और राज्य सरकार को किया बर्खास्त
विपक्षी दलों को सुझाव देने के लिए किया गया आमंत्रित

नई दिल्लीFeb 24, 2019 / 08:30 am

Shweta Singh

Sudan president calls for emergency dissolves central and state govt

सूडान में राष्ट्रपति ने लगाई इमरजेंसी, इस कारण लिया बड़ा फैसला

खार्तूम। सूडान में राष्ट्रपति उमर अल-बशीर ने आपाताकाल की घोषणा की है। साथ ही जानकारी मिल रही है कि उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए अनुमति देने वाले संवैधानिक सुधारों को स्थगित करने का आदेश दिया है।

इस कारण लगाया गया आपातकाल

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उमर ने इसके अलावा राष्ट्रीय सरकार और राज्य सरकारों को बर्खास्त करने का भी फैसला भी किया है। सूडान के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में बीते दो महीने से राजनीतिक संकट चल रहा है। इसके चलते हो रहे विरोध प्रदर्शनों में फैली क्रूरता का निशाना बने 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रपति ने इन्हीं कारणों के मद्देनजर शुक्रवार रात को यह घोषणा की।

विपक्षी दलों को राष्ट्रपति का निमंत्रण

बशीर ने इस बारे में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि वे केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को बर्खास्त करेंगे। इसके अलावा अपने बयान में बशीर ने आश्वस्त किया कि नई सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ ठोस उपाय सुझाएगी। यही नहीं बशीर ने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं विपक्षियों को भी आमंत्रित करता हूं कि वो भी सामने आकर देश में चल रहे समकालीन राजनीतिक हालात पर बात करें।’

Home / world / Africa / सूडान में राष्ट्रपति ने लगाई इमरजेंसी, इस कारण लिया बड़ा फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो