scriptसकुशल दक्षिण अफ्रीका पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, 14 मिनट तक आसमान में गायब हो गया था विमान | Sushma Swaraj's plane disappeared for 14 minutes in the sky | Patrika News

सकुशल दक्षिण अफ्रीका पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, 14 मिनट तक आसमान में गायब हो गया था विमान

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2018 07:18:29 pm

Submitted by:

Anil Kumar

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर मॉरिशस जा रहा वीवीआईपी विमान मेघदूत का शनिवार को कुछ देर के लिए बाकी दुनिया के साथ संपर्क टूट गया था।

दक्षिण अफ्रीका पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

सकुशल दक्षिण अफ्रीका पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, 14 मिनट तक आसमान में गायब हो गया था विमान

जोहानसबर्ग। शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। दरअसल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिस विमान में सवार थीं वह करीब 14 मिनट के लिए गायब हो गया। हालांकि विदेश मंत्री सकुशल दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग पहुंच चुकी हैं। बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर त्रिवेंद्रम से मॉरिशस जा रहा वीवीआईपी विमान मेघदूत का शनिवार को कुछ देर के लिए बाकी दुनिया के साथ संपर्क टूट गया था। बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब सुषमा स्वराज को लेकर जा रहे मेघदूत ‘एम्ब्रायर 135 लीगेसी’ का संपर्क मॉरिशस में प्रवेश करने के बाद मॉरीशियन हवाई यातायात नियंत्रण से कुछ देर के लिए टूट गया। हालांकि करीब 14 मिनट बाद वापस विमान के साथ संपर्क स्थापित हो गया और एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया।

https://twitter.com/hashtag/SouthAfrica?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
12 मिनट बाद आपातकालीन अलार्म बटन को दबाया गया

आपको बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरटी इंडिया (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर समुद्री एयरस्पेस के ईपर 30 मिनट तक इंतजार करने के बाद विमान के गायब होने का ऐलान कर देता है। लेकिन जब वीवीआईपी विमान मेघदूत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर मॉरीशस के एयरस्पेस में प्रवेश किया तो वहां के एटीसी के साथ करीब 12 मिनट तक संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद मॉरीशस अथॉरिटी ने आपातकालीन अलार्म बटन को दबाया।

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

विदेश मंत्रालय ने खबर की पुष्टि की

आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर जा रहे वीवीआई विमान मेघदूत 14 मिनट के लिए आसमान में लापता हो गई थी। हालांकि कुछ देर पहले तक इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी भारत का विदेश मंत्रालय अवगत होने से इनकार कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना के तुरंत बाद आईएनसीईआरएफए अलॉर्म की घोषणा कर दी। उन्होंने चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल ही एम्ब्रायर ईआरजे 135 ‘मेघदूत’ से आखिरी बार संपर्क में था। एएआई के एक अधिकारी ने बताया कि विमान ने 4 बजे त्रिवेन्द्रम से उड़ान भरी थी। इसके बाद स्थानीय एटीसी ने यह मामला चेन्नई फ्लाइट इनफॉर्मेशन रीजन (एफआईआर) को पास कर दिया। जिसके बाद एफआईआर ने इसको मॉरीशस एफआईआर को पास कर दिया गया।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका रवाना, कई कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा

आईबीएसए में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका पहुंचीं सुषमा स्वराज

आपको बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ब्रिक्स और भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) मंत्रिस्तरीय बैठकों में भाग लेने के लिए भारत से दक्षिण अफ्रीका जा रही थीं। इस दौरान उनके विमान को दिल्ली-त्रिवेंद्रम-मॉरीशस-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन तकनीकी स्टॉप लेने पड़े। इस दरमियान मॉरीशस के विदेश मंत्री से मुलाकात करने के लिए स्वराज ने मॉरीशस में कुछ देर के लिए स्टॉपओवर किया। इसके बाद विदेश मंत्री दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गईं। बता दे कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सकुशल जोहानसबर्ग पहुंच चुकीं हैं। गौरतलब है कि 6 जून को सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के लोगों से भी मिलेंगी। इसके बाद 7 जून को 300 लोगों के साथ पेंट्रिच स्टेशन से पीटरमेरिट्जबर्ग स्टेशन तक सांकेतिक यात्रा करेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो