scriptदक्षिण अफ्रीका में एचआईवी फैलने की दर सबसे ज्यादा | The highest rate of HIV spread in South Africa | Patrika News

दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी फैलने की दर सबसे ज्यादा

Published: Aug 02, 2017 03:44:00 pm

Submitted by:

Iftekhar

दक्षिण अफ्रीका में 15 से 19 साल के बीच के करीब 18 फीसदी व्यस्क एचआईवी से पीड़ित हैं। दक्षिण अफ्रीका में 34 करोड़ लोगों को कवर करने वाला विश्व का सबसे बड़ा एचआईवी उपचार कार्यक्रम भी संचालित है।

aids patient

aids patient

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका की आबादी में अनुमानित कुल एचआईवी फैलने की दर लगभग 12.6 प्रतिशत है, जो दुनियाभर के देशों में सबसे ज्यादा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक स्टेटिस्टिक्स साउथ अफ्रीका (स्टैट्स एसए) ने कहा कि एचआईवी से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 2017 में लगभग 70 करोड़ होने का अनुमान है। 

15 से 19 साल के 18 फीसदी वयस्क HIV पीड़ित
स्टैट्स एसए के अनुसार, 15 से 19 साल के बीच के करीब 18 फीसदी व्यस्क एचआईवी से पीड़ित हैं। दक्षिण अफ्रीका में 34 करोड़ लोगों को कवर करने वाला विश्व का सबसे बड़ा एचआईवी उपचार कार्यक्रम भी संचालित है।

Image may contain: 1 person

रोकथाम के लिए चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम 
स्टैटिस एसए ने कहा कि एचआईवी से संबंधित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के विस्तार ने एचआईवी और टीबी जैसे संचरित रोगों के कारण होने वाली मौतों में कमी लाने में योगदान दिया है। एजेंसी के अनुसार, अब ऐसे कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जो हृदय रोग, मधुमेह, आदि जैसे गैर-संचारी रोगों के कारण होने वाली मौतो में कमी लाए। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो