scriptBad air in seven cities know condition our city | UP के 7 शहरों की हवा खराब, जानें अपने शहर का हाल | Patrika News

UP के 7 शहरों की हवा खराब, जानें अपने शहर का हाल

locationअगार मालवाPublished: Nov 12, 2022 06:41:17 pm

Submitted by:

Ankur Pratap Singh

प्रदेश के कई शहरों की हवा बहुत खराब हो गई है। बाहर निकलने पर आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। जिसमें से 90 % योगदान वहनों का है।

aqi.jpg
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड UPPCB के अनुसार उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों की हवा बहुत खराब हो गई है। जिसमें से 90 % योगदान वाहनों का है। खराब सड़कों के धूल के कण वातावरण में फैल गए हैं। जिसके कारण को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.