UP के 7 शहरों की हवा खराब, जानें अपने शहर का हाल
अगार मालवाPublished: Nov 12, 2022 06:41:17 pm
प्रदेश के कई शहरों की हवा बहुत खराब हो गई है। बाहर निकलने पर आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। जिसमें से 90 % योगदान वहनों का है।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड UPPCB के अनुसार उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों की हवा बहुत खराब हो गई है। जिसमें से 90 % योगदान वाहनों का है। खराब सड़कों के धूल के कण वातावरण में फैल गए हैं। जिसके कारण को सांस लेने में परेशानी हो रही है।