scriptपुरानी रंजिश में गुर्जर समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत 7 घायल | Bloody conflict between two sides of Gurjar society in old enmity | Patrika News

पुरानी रंजिश में गुर्जर समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत 7 घायल

locationअगार मालवाPublished: Sep 16, 2021 09:11:59 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

खूनी संघर्ष के बाद गांव पर अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात…दर्जनों संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया..

agar_malwa.jpg

आगर-मालवा. आगर मालवा के कानड़ थाना क्षेत्र के खीमाखेड़ी गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर गुर्जर समाज के दो पक्षो के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गया। बंदूक से लेकर तमाम धारदार हथियार इस खूनी संघर्ष में चलाए गए। विवाद में एक 55 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई वहीं दोनो पक्षों के करीब 7 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 3 को गंभीर अवस्था में उज्जैन रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी, एसडीओपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल एवं घटना स्थल पहुंचे। फिलहाल गांव तथा अस्पताल में पुलिसबल तैनात किया गया है।

 

agar_malwa_2.jpg

पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम खीमाखेड़ी निवासी गुर्जर समाज के दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरूद्ध पूर्व में कानड़ थाने में प्रकरण भी दर्ज कराया था। सूत्रों के अनुसार संभवत: इसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। गुरूवार शाम 5 बजे गांव में ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर धारदार हथियार चले। बताया जा रहा है कि यहां खुलेआम फायरिंग भी की गई। इस विवाद में दोनों पक्षों के उमराव सिंह पिता धन्नाजी 55 वर्ष, कमलसिंह पिता उमरावसिंह 28 वर्ष, भारतसिंह पिता रामचंद्र 26 वर्ष, लखन पिता रामचंद्र 24 वर्ष, बाबूलाल पिता धन्नाजी 45 वर्ष, मोहनलाल पिता गंगाराम 45 वर्ष, चैनसिंह पिता गंगाराम 60 वर्ष को लहुलुहान अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उमरावसिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों में से कमल, भारत एवं लखन सहित अन्य को गंभीर अवस्था में उज्जैन रेफर किया गया है।

 

ये भी पढ़ें- नशा चढ़ते ही दोस्त को गांव के बाहर छोड़ा और घर में घुसकर लूटी उसकी पत्नी की आबरू

 

एसपी सहित अधिकारी पहुंचे घटना स्थल
ग्राम खीमाखेड़ी में हुए इस खूनी संघर्ष की जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी राकेश कुमार, एएसपी एनएस सिसोदिया व कोतवाली थाना प्रभारी रणजीत सिंह सिंगार सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल आए वहां घटना की जानकारी लेकर एसपी व एएसपी सीधे ग्राम खीमाखेड़ी स्थित घटना स्थल पहुंचे वहां पहले से ही एसडीओपी ज्योति उमठ तथा कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार मौजूद थे। फिलहाल घटना स्थल एवं जिला अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दर्जनभर से ज्यादा संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।

देखें वीडियो- नशे में धुत मॉडल का सड़क पर हंगामा, राहगीरों से भिड़ी, सेना की जिप्सी फोड़ी

https://youtu.be/M4-YVP6nWRg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो