scriptBoy Committed Suicide Left 3 Page Suicide Note After Engagement broke Ask For Father Revenge in note | 'भैय्या जमीन बेच देना पर पापा की बेइज्जती का चुन-चुन कर बदला लेना', जानिए क्या पूरा मामला | Patrika News

'भैय्या जमीन बेच देना पर पापा की बेइज्जती का चुन-चुन कर बदला लेना', जानिए क्या पूरा मामला

locationअगार मालवाPublished: Jul 26, 2023 05:09:46 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

युवक ने सगाई टूटने से आत्महत्या कर ली। 3 पेज का एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लड़की पक्ष के लोगों से चुन-चुन कर बदला जरुर लेने की बात लिखी है।

agar.jpg

आगर मालवा में एक युवक ने सगाई टूटने से दुखी होकर सुसाइड कर लिया। युवक ने खुदकुशी करने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने लड़की पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवार की बदनामी करने और लड़की पक्ष से बेइज्जती का बदला जरुर लेने की बात लिखी है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.