scriptमहाशिवरात्रि पर्व : बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में शिव उत्सव | Celebration of festivals at Shivratri Baba Baijnath Mahadev Temple | Patrika News
अगार मालवा

महाशिवरात्रि पर्व : बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में शिव उत्सव

महाशिवरात्रि पर्व के अंतर्गत बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न उत्सवों की शुरुआत हो चुकी है।

अगार मालवाMar 01, 2019 / 12:49 pm

Lalit Saxena

patrika

Temple,festival,preparations,security system,Baijnath Mahadev Temple,Shivaratri,

आगर-मालवा. महाशिवरात्रि पर्व के अंतर्गत बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न उत्सवों की शुरुआत हो चुकी है। मंदिर में आकर्षक रंगाई-पुताई जारी है, वहीं यहां शिवरात्रि के दिन आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न तैयारियां की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्र्किंग व्यवस्था आदि के इंतजाम किए जा रहे हैं। ७ दिवसीय महाशिवपुराण महोत्सव के दूसरे दिन पं. हरिओम द्वारा प्रवचन दिए गए, वहीं पंचकुंडीय यज्ञ भी आरंभ हो गया। श्रद्धालुओं द्वारा बाबा बैजनाथ का पांच दिवसीय जलाभिषेक भी किया जा रहा है।

महाराष्ट्रीयन समाज ने मनाई स्वामीदास नवमी
श्री विठ्ठल मंदिर निर्माण समिति शुजालपुर के तत्वावधान में महाराष्टï्रीयन समाज ने सिटी में समर्थ रामदास स्वामी दास नवमी अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान भंडारा हुआ जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान समाजजन व गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया। सत्यजीत देशमुख, डॉ. विनोद देशमुख, डॉ. नारायणसिंह परमार, स्मिता विभूते, ललित बिड़वाले, सुरेश वडनेकर, चंद्रकांत दांडेकर आदि का सक्रिय सहयोग रहा। आभार निशांत देशमुख ने माना।

कलश यात्रा निकालकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ
नगर के पुराने तहसील कार्यालय परिसर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में जीर्णोंद्धार किए जाने के बाद अब भगवान शिव की स्थापना भी की जा रही है। यहां आने वाले श्रद्धालु हनुमानजी के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ के भी दर्शन कर सके। इसके लिए गुरूवार को नगर में ढोल-ढमाके के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जल संसाधन विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर डाक बंगला रोड, साईं तिराहा, नवीन बस स्टैंड से होते हुएं पुराने तहसील कार्यालय पहुंचीं। उसके बाद संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत की गई। 4 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सम्पन्न होने तथा महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में ही शिवलिंग और नंदी महाराज की स्थापना की जाएगी। गुरूवार को कलश यात्रा के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शहर के पंडित वेद प्रकाश भट्ट के द्वारा किया गया है। भगवान का फूलपत्राधिवास कराया जाएगा। 4 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अलगे दिन 5 मार्च को महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। कलश यात्रा में सबसे आगे सरस्वती शिशु मंदिर की बहने तथा महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो