scriptआज आएंगे सीएम, इन रास्तों पर नहीं जाएं | CM will come today, will not go on these routes | Patrika News

आज आएंगे सीएम, इन रास्तों पर नहीं जाएं

locationअगार मालवाPublished: May 26, 2018 11:07:15 am

Submitted by:

Lalit Saxena

असंगठित श्रमिक, तेंदूपत्ता संग्राहक, आवासीय पट्टा वितरण, महिला सम्मेलन तथा स्वच्छता सम्मान समारोह

patrika

असंगठित श्रमिक, तेंदूपत्ता संग्राहक, आवासीय पट्टा वितरण, महिला सम्मेलन तथा स्वच्छता सम्मान समारोह

आगर-मालवा. असंगठित श्रमिक, तेंदूपत्ता संग्राहक, आवासीय पट्टा वितरण, महिला सम्मेलन तथा स्वच्छता सम्मान समारोह आगर एवं शाजापुर जिले के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को थाना ग्राउंड परिसर पर दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि, संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र पटवा, राज्य मंत्री तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास दीपक जोशी हितग्रहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे।
इस मौके पर सांसद मनोहर ऊंटवाल, सांसद रोड़मल नागर, मप्र ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलाबाई गुहाटिया, शाजापुर कलाबाई कुंडला, विधायक गोपाल परमार, सुसनेर मुरलीधर पाटीदार आदि भी मौजूद रहेंगे।
प्रशासन ने जुटाई व्यापक व्यवस्था
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर को बड़ौद रोड चौराहे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। चौराहों पर फायरब्रिगेड से पानी का छिड़काव कर सफाई की गई। कार्यक्रम स्थल थाना ग्राउंड परिसर में विशाल शामियाना लगाया जा चुका है, जहां ५० हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं राजमार्ग की सफाई कर डिवाइडरों की रंगाई पुताई की गई और डिवाइडरों पर रंग-बिरंगे झंडे, बैनर होर्डिंग्स आदि लगाए जा चुके है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दोनों जिलों से ग्रामीणों को लाने लेजाने के लिए प्रशासन द्वारा ३२२ बसें अधिगृहित की गई है।
सीएम दोपहर १२:२५ बजेे पहुचेंगे आगर
मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार को हेलीकाप्टर द्वारा सुबह 11:45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12:25 बजे आगर पहुंचेंगे। यहां जिला मुख्यालय पर थाना ग्राउंड परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे आगर से रतलाम जिले के रवाना होंगे।
रोजा इफ्तारी का हुआ आयोजन
आगर-मालवा. मुस्लिम समाज के रमजान माह में प्रतिदिन इबादत का दौर जारी है। मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमडऩे के साथ-साथ ही बड़े-बुजुर्ग एवं बच्चे, महिलाएं सभी रोजे रखकर कड़ी इबादत कर रहे हैं। भीषण गर्मी के इस दौर में बच्चों का उत्साह भी देखने काबिल है। छोटे बच्चे भी बड़ों की भांति कठिन इबादत करते हुए रोजा रख रहे हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को छावनी अयोध्याबस्ती में ७ वर्षीय अली पिता जावेद खॉ तथा १० वर्षीय गिलेशी वसीम खॉन ने पहला रोजा रखा तो परिजनों ने भी बच्चों का साहस बढ़ाया और उनका सम्मान किया।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर पालिका के एक साधारण नल खोलकर पेयजल वितरण करने वाले कर्मचारी सनावर खॉन द्वारा उज्जैन रोड़ स्थित ईदगाह के पास रोजा इफ्तारी का आयोजन किया गया और रोजदारों का रोजा खुलवाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो